
किसानों का केसीसी ऋण को माफ करे सरकार- शिव सागर शर्मा
Tuesday
Comment
अखिल भारतीय किसान महासभा का दूसरा जिला सम्मेलन में जमुई स्थिति द्विरिका विवाह भवन में सम्पन्न हुआ इस सम्मेलन में 249 प्रतिनिधि ने भाग लिया सम्मेलन का उदघाटन अखिल भारतीय किसान महा सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ शिवसागर शर्मा, पर्यवेक्षक पाल विहारी लाल,मुख्य अतिथि मकसूदन शर्मा ने झंडोंतोलन कर किया सम्मेलन के उदघाटन भाषण देते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव सागर शर्मा ने कहा कि कृषि को कॉरपोरेटीकरण हेतु मोदी सरकार के द्वारा तीन कृषि कानून लाये गये परन्तु मजबूत किसान आन्दोलन के सामने मोदी सरकार को झुकना पड़ा व तीनों कृषि कानून की वापसी करनी पड़ी परन्तु संविधान व लोकतंत्र पर लगातार हमले जारी है सभी जन उपयोगी मुद्दो को निर्लज्जता पूर्वक रौंद कर साम्प्रादायिक उन्माद और हिन्दु राष्ट्र बनाने की कवायद जारी है। आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी देश अभूत पूर्व कृषि संकट से जूझ रहा है। खेती के लागत बढ़ रही है तो किसानों के फसल मुनाफाखोरों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम०एस०पी०) की बात को दरकिनार करते हुए सरकार मनगढ़ंत जुमला दुहरा रही है एवं सम्पूर्ण कृषि व्यवस्था की बागडोर की पूंजीपतियों के हवाले कर देना चाहती है। ऐसे किसान विरोधी सरकार के खिलाफ मजबूत किसान आन्दोलन को नयी उंचाइयों तक ले जाना आन्दोलन की नयी श्रृंखला को विकसित करने की अहम जिम्मेवारी किसान महासभा को लेनी होगी।
अखिल भारतीय किसान महासभा का दूसरा जिला सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिनिधि साथियो ने 13 सदस्यीय नई जिला कमिटि का गठन किया गया वही कॉमरेड मनोज कुमार पांडये को सर्वसहमति से जिला सचिव तो वही रमेश यादव को अध्यक्ष चुना गया।सम्मेलन का आगामी कार्यभारभी लिया। ए पी एम सी एक्ट को पुनःबहाल करो। किसानों का केसीसी ऋण को माफ करो। बरनार जलाशय का निर्माण करो। मानक के विपरीत हो रहे बालू खनन पर रोक लगाने।स्वामीनाथन कमिटि की रिपोर्ट को लागू करो। वनाधिकारी कानून 2008 को लागू करो जिला मुख्यालय में आदिवासी नेता सिद्दो कान्हो के प्रतीमा स्थापित करे सहित अन्य सवालों को लेकर आंदोलन को तेज करने फैसला लिया गया मौके पर जिला सचिव शम्भू शरण सिंह,युवा नेता बाबू साहब सिंह,बासुदेब रॉय, जय राम तुरी,मोहम्द हैदर ,ब्रमदेव ठाकुर,कल्लू मरांडी,बासुदेब हासदा, मो सलिम
0 Response to "किसानों का केसीसी ऋण को माफ करे सरकार- शिव सागर शर्मा"
Post a Comment