-->
परीक्षा तिथि के बदलाव के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का फूंका पुतला

परीक्षा तिथि के बदलाव के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का फूंका पुतला



शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई इकाई ने कुमार कालिका सिंह महाविद्यालय (केकेएम)के मुख्य द्वार पर मुंगेर विश्विद्यालय के द्वारा ली जारी स्नातक पार्ट 1 एवं पार्ट 2 के सब्सिडियरी तिथि बदलाव के विरोध में मुंगेर विश्विद्यालय के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका। बताते चले कि मुंगेर विश्विद्यालय के स्नातक 1 एवं 2 की सब्सिडियरी परीक्षा 9 सितंबर से होनी थी जिसे वीते रात्रि सूचना जारी कर बदलाव कर 25 से कर दिया गया है जिसके विरोध में अभाविप जमुई ने पुतला दहन कर कुलपति के नाम ज्ञापन , महाविद्यालय प्राचार्य को सौपा। वही इस मामले में अभाविप के जिला संयोजक शान्तनु सिंह ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक के द्वारा बार- बार परीक्षा में फेरबदल कर छात्र- छात्राओं को सिर्फ परेशान किया जा रहा , चाहे बीते रात्रि सब्सिडियरी परीक्षा तिथि का बदलाव हो , या परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि हो

या रिजल्ट हो बार बार रात्रि के समय जारी किया जाता है जिससे बहुत सारे छात्रों को सही समय पर सूचना नही मिल पाती है। वही छात्र नेता कुंदन यादव ने बताया कि जब से ये परीक्षा नियंत्रक मुंगेर विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बने तब से अब तक सिर्फ छात्र छात्राओं को सिर्फ परेशानी ही मिली है , कभी परीक्षा तिथि जैसे तैसे जारी कर दिया जाता है , तो कभी पोर्टल में ही खराबी रहती है जिस वजह से न जाने कितने छात्र- छात्राओं का पैसा अटक जाता है जो कभी लौट कर नही आता , सिर्फ वापसी के नाम पर फॉर्म भरवा कर अस्वासन मिलता है जो अब बर्दास्त योग्य नही है , वही नगर मंत्री संकेत शौर्य ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी की यही मांग है कि जल्द से जल्द सब्सिडियरी की परीक्षा ली जाय, परीक्षा नियंत्रक को बदला जाए , जिन किन्ही छात्र- छात्राओं का पैसा अटका हुआ है उन सभी अतिशीघ्र वापस किया जाय अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरनवध आंदोलन करेगी । वही मौके पर नगर सह मंत्री अमन कुमार , उज्जवल आर्य, सूरज कुमार , अनुज कुमार , छात्र सत्यम कुमार , विकी कुमार समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

0 Response to "परीक्षा तिथि के बदलाव के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का फूंका पुतला"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article