
1.2 किलोमीटर तक साईकिल यात्रा एक विचार मंच के द्वारा मिसाल पेश किया है
Monday
Comment
पर्यावरण संरक्षण के गति में प्रयासरत टीम साईकिल यात्रा हर चुनौती को स्वीकार करते हुए उसका सामना करते आ रहा है। बता दे कि दर्जनों सदस्यो द्वारा तेज धूप होने और पीने का पानी उपलब्ध नही होने के बाबजूद खूब पसीना बहा के छाया विहिन क्षेत्र को हरा भरा करने का प्रयास किया गया। मंच के सदस्यो द्वारा झाझा एवं सोनो प्रखंड के बीच में स्थित तेतरिया टांड मोड़ से लेकर मंडल टोला तक लगभग 1.2 किलोमीटर रोड के दोनो किनारे ग्रामीणों के सहयोग से पौधा लगा कर उसकी घेराबंदी कर उसे सुरक्षित करने का प्रयास किया गया। मौके पर कुंदन सिन्हा ने बताया कि जमुई का यह सुदूर इलाका पहले पेड़ पौधे से भरा पड़ा हुआ था आज यह इलाका छाया विहिन बनता जा रहा है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा को लेकर हरे-भरे क्षेत्र को नष्ट किया जा रहा है जिसका वर्तमान समय से ही कु-प्रभाव को देखा जा सकता है यदि सामूहिक रूप से इसे संरक्षित करने का प्रयास नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा क्षेत्र उजाड़ हो जाएगा। पर्यावरण की संरक्षण करना आम जन के सहयोग से अपेक्षित है इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए तभी हम इस वातावरण को प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं। सदस्य सचीराज पद्माकर ने कहा इंसान हो या पशु पक्षी हर किसी को ऑक्सीजन की जरूरत है बिना ऑक्सीजन के एक क्षण भी जीवन नहीं हो सकता इसलिए ऑक्सीजन बनाने के लिए पौधे का होना अत्यंत आवश्यक है। लगातार पर्यावरण की क्षति और बढ़ती जनसंख्या से भविष्य में ऑक्सीजन की क्षमता को कम होने से इंकार नही किया जा सकता है। इससे बचने के लिए फिर से जंगल और हरे भरे क्षेत्र को बचाने के लिए ऐसे सामूहिक प्रयास करना चाहिए। इसके इसके पूर्व साइकिल यात्रा एक विचार मंच की निर्धारित रविवारीय 402 में यात्रा के खैरा प्रखंड के लालपुर गांव में भी एक दर्जन पौधा रोपण किया गया जिसमें ग्रामीणों सहित एबीवीपी के सदस्य भी भाग लिए। इस अवसर पर विवेक कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, लड्डू मिश्रा, हर्ष कुमार, शांतनु कुमार, सचिराज पद्माकर, अनुज आर्यन, शैलेश भारद्वाज, अमितेश कुमार, अमन सिंह, आनंद सिंह, निखिल सिंह, अनुज कुमार, प्रवेश कुमार, अशोक सिंह, उत्कर्ष कुमार, आरव कुमार, रिशु कुमार
0 Response to "1.2 किलोमीटर तक साईकिल यात्रा एक विचार मंच के द्वारा मिसाल पेश किया है"
Post a Comment