
अमरथ पंचायत के संथू गांव में घरेलू विवाद में मारपीट डायल 112 की पुलिस दोनों को लाई थाने।
Sunday
Comment
जमुई सदर थाना अंतर्गत अमरथ पंचायत के संथू गांव में भाइयो के घरेलू विवाद में जगह जमीन को लेकर मारपीट हो गई दर्शन कुमार ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों द्वारा मुझे और मेरी पत्नी के साथ बार-बार मारपीट किया जा रहा है आज सुबह भी वही जमीनी विवाद को लेकर मेरे साथ दो भाइयों ने मुझे हाथ पैर बांधकर मारपीट किया साथ में मेरी पत्नी को भी मारा वही जानकारी देते हुए रेशम ने बताया कि देवर और देवरानी ने हाथ पैर बांध कर मारा मेरे छोटे बच्चे को भी मारा और आज भी बोला बैठक कर लो लेकिन ये लोग बैठक नही किए और लगे मारने मे 112 पर डायल कर पुलिस बुलाई और पुलिस ने हम लोगों को थाने लेकर आई। वही पंकज ने बताया कि हम रहते है परदेश में 1 दिन गए थे पुलिस वाले समझने के लिए तो सबको बोला गया कि एक-एक कमरा में रहो उसके वावजूद ताला तोड़ दिया और फरार चल रहा है पंचायत में बोलते हैं बैठने के लिए नहीं बैठता है गेहूं जोत लिया और नही दिया बाट कर जिसके बदले हम मोटर साइकिल इसका रख लिऐ है और बोल रहे हैं पंचायत में बैठने के लिए जब छोटा भाई आज घर पर गया उसके तो तब हुआ लपद थप्पड़ करने लगा जब हम भी गए देखें तो हम भी मारने लगे। जिसके बाद 112कि पुलिस थाने लेकर आई
0 Response to "अमरथ पंचायत के संथू गांव में घरेलू विवाद में मारपीट डायल 112 की पुलिस दोनों को लाई थाने।"
Post a Comment