-->
गणेश चतुर्थी के नाम पर अश्लीलता गानों पर बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके। युवक का तमंचे के साथ ठुमके लगाते हुआ वीडियो वायरल

गणेश चतुर्थी के नाम पर अश्लीलता गानों पर बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके। युवक का तमंचे के साथ ठुमके लगाते हुआ वीडियो वायरल


इन दिनों जमुई में तमंचे के साथ ठुमके लगाना आम सा हो गया है। अपने आप को बाहुबली दिखाने के लिए अक्सर तमंचे के साथ युवा के अश्लील गानों पर ठुमका लगाते हुए नजर आते हैं ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो जमुई में गणेश चतुर्थी के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई। पूजा के नाम पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं एक युवक का तमंचे के साथ डिस्को करने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला जिला मुख्यालय के अंबा गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक अवैध हथियार हाथ में लिए लूंगी और शर्ट पहनकर जमकर भोजपुरी गाना पर डांस करता हुआ दिख रहा है। वीडियो मंगलवार का बताया जाता है, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में चारों ओर कुछ युवक व अन्य ग्रामीण भी खड़े हुए हैं। वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र के अंबा सिमरिया, मनियाडा का बताया जाता है। अवैध हथियार के साथ दिख रहे व्यक्ति की पहचान रामधनी महतो के रूप में हुए है।जो अपराधिक किस्म का बताया जाता है।मि लीं जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर अंबा सिमरिया गांव में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित किया गया।इस मौके पर पूजा कमिटी के द्वारा अर्केटा का प्रोग्राम कराया गया था।जहा भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के साथ अवैध हथियार के साथ जमकर ठुमके लगाया गया है।जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। गणेश प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार देर रात कर दिया गया है। इस  मामले में हेड क्वार्टर डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया की वीडियो  संज्ञान में आया है।मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।



0 Response to "गणेश चतुर्थी के नाम पर अश्लीलता गानों पर बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके। युवक का तमंचे के साथ ठुमके लगाते हुआ वीडियो वायरल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article