-->
भाजपा देश में धर्म के नाम पर नफ़रत फैला रहा है - विजय प्रकाश पूर्व मंत्री

भाजपा देश में धर्म के नाम पर नफ़रत फैला रहा है - विजय प्रकाश पूर्व मंत्री

 



बुधवार को जमुई स्थित शिल्पा विवाह भवन में राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन जिला अध्यक्ष मोहम्मद डीसु मिंया के अध्यक्षता व संचालन डॉ परवेज आलम ने जमुई स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में आयोजित किया गया। मौके पर उद्घाटनकर्ता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनवर आलम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अल्पसंख्यकों जो सम्मान दिए सायद कोई नेता झांक कर भी नहीं देखा विपक्ष में भाजपा सरकार धर्म के नाम पर तरह तरह के नफरत फ़ैलाने का काम कर रहा है संगठन को गांव गांव बूथ स्तर पर जिला अध्यक्ष डीसु मिंया को कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का निर्देश दिया क्योंकि कि लोकसभा चुनाव नजदीक है बिहार सरकार द्वारा चलाए गए योजनाएं को बताते हुए घर घर पार्टी का झंडा लगावे ताकि नफरत फ़ैलाने वाले मुहल्लों में झंडा देखकर प्रवेश होने हेतु सोचने में मजबूर हो जाए। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि जब जब चुनाव नजदीक आता है झूठा वादा झूठा प्रचार झूठा विकास के नगाड़े भाजपा सरकार करने लगता है इसका नियत, नीति गरीब मजदूर किसान युवा महिलाओं के प्रति साफ नहीं है यह टाटा विरला पुंजीपतियों का कम्पनी है जिसके इशारे पर मोदी अनोखा झूठा वयान देते रहता है। इस नफरत फ़ैलाने वाले भाजपा सरकार को ध्वस्त कर भारतीय संविधान बचाने की समय आ गया नहीं तो गरीब मजदूर किसान युवाओं को अधिकार समाप्त हो जाएगा ।  जिला अध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव ने कहा कि जिस प्रकार पार्टी ने जमुई जिला पर संगठन मजबुती का विश्वास जयाया उस प्रकार बिहार के सबसे बड़ी संगठन जमुई तभी साबित होगा जिस प्रकार जमुई जिला में 23 प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्माण कर प्रदेश कार्यालय को सौंपा गया उस प्रकार हर बुथ पर 15 सदस्य को बना कर संगठन सौपना होगा जिसका कार्य सभी प्रखंड अध्यक्ष संगठन मजबूत करने में लगा हुआ और पूर्ण विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जो इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भेजेंगे भारी मतों से जिता कर भेजने का काम करेंगे जिसका श्रेय सभी कार्यकर्ताओं पर जाएगा। गोल्डन अम्बेडकर प्रदेश सचिव ने कहा कि आदरणीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दो महिना पूर्व कहा था कि इंतजार करें बिहार के भलाई के लिए लाखों युवाओं को नौकरी राज्य सरकार देगी और वर्तमान समय में पुरा करते हुए टोला सेवक, तालीम मरकज,विकास मित्र, सिपाहियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी कर महादलित दलित अल्पसंख्यक समाज को सम्मान देने का काम किए भाजपा सरकार सिर्फ 10 वर्षों तक सिर्फ ठगने का काम किया । महिला बिल में एसी एसटी ओबीसी महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण लागू किया जाय ताकि वंचित समाज को उचित अधिकार मिल सके। षड्यंत्र के तहत महिला बिल को बराबरी पास किया जो वंचित समाज के हित में नहीं हुआ यह एक सामंती सोच है । इस मौके पर जिला प्रधान महासचिव मुरारी राम,मोहम्मद फखरूद्दीन उर्फ नीला , मोहम्मद अफताब आलम, राजद नेता रामदेव यादव, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव मोहम्मद सलामुल अंसारी,मोहम्मद चांद राज, नगर अध्यक्ष नैय्यर आलम, मोफिरोज आलम उर्फ पप्पू, मोहम्मद रियासत, मकसुद आलम, अधिवक्ता जिला अध्यक्ष उमाशंकर सिंहा, राजद नेता प्रभु यादव,युवा नेता कामदेव यादव, सुरेन्द्र यादव,आमोद चंद्रवंशी, जयशेखर मांझी, मुकेश साह, अनुसूचित जाति कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेन्द्र रविदास, महेश कुमार दास, सकिंदर दास श्यामसुंदर शर्मा, बैजंती देवी, अरूण चौहान, राजकुमार यादव, रामानंद यादव,बंटी यादव, मोहम्मद रशीद अंसारी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

0 Response to "भाजपा देश में धर्म के नाम पर नफ़रत फैला रहा है - विजय प्रकाश पूर्व मंत्री "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article