-->
अवैध खन्न से पुल हुआ धवस्त ।। नदी बचाओ आंदोलन के सदस्यो ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन

अवैध खन्न से पुल हुआ धवस्त ।। नदी बचाओ आंदोलन के सदस्यो ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन



नदी बचाओ आंदोलन के सदस्यो द्वारा बरनार पुल के क्षतिग्रस्त होने पर  जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया । इस अवसर पर नदी बचाओ आंदोलन के धीरज कुमार सिंह, रंजित कुमार, जमादार सिंह, शैलेश भारद्वाज राहुल सिंह, शांतनु कुमार, कुंदन यादव लड्डू मिश्रा, ठाकुर डुगडुग सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।समिति के सदस्यों ने बताया की अवैध बालु खन्न से पिछले दिन बरनार पुल क्षतिग्रस्त हो गया जिसको लेकर सदस्यो द्वारा मानसून के पूर्व करीब 4 माह तक लगातार इसी अंदेशा को  लेकर पांच बार ज्ञापन जिले एवं राज्य स्तर के पदाधिकारीगण एवं जिले के जनप्रतिनिधियों को दिया । जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए हजारों लोगो का समूह  35 किलोमीटर गरही से जमुई तक पदयात्रा की गयी । फिर एक के बाद कई कार्यक्रम आयोजित किया गया उसके बाद भी जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन ने इस पर ध्यान देना वाजिब नहीं समझे और कोई कार्रवाई नहीं की गयी । जिसका परिणाम आज इस पुल से जुड़ा कई गांव प्रखंड मुख्यालय सोनो से सम्पर्क टूट गया ।

अब यह पुल कब बनेगा या नही बनेगा लोगों को चिंता सता रही है। मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष जमादार सिंह ने बताया कि कई वर्षो बाद पुल का निर्माण किया जाता है पर कुछ स्वार्थ के कारण पुल कम समय में क्षतिग्रस्त हो जाता है जिसका परिणाम यह हुआ। ग्रामीणों को इस पुल के लिए कई वर्षो तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । जिला के ऐसे कई पुल है जो क्षतिग्रस्त है जिसपर बड़े वाहन का आवागमन बंद कर दिया गया है। अगर अब भी सजग नहीं हुआ तो नदियों का लगातार दोहन का परिणाम हम आगे भी देख सकते है। यह तत्काल रूप से अगले माह से होने वाले बालु खन्न पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग किया गया है।इसके पूर्व टीम के सदस्यो द्वारा बलथर में डूब के मर जाने वाले युवक के पीड़ित परिवार से मिलकर सत्वना दी।

0 Response to "अवैध खन्न से पुल हुआ धवस्त ।। नदी बचाओ आंदोलन के सदस्यो ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article