-->
जाम की समस्या को देखते हुए जमुई के लोगों को मिली बड़ी सौगात

जाम की समस्या को देखते हुए जमुई के लोगों को मिली बड़ी सौगात



जमुई की विधायिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए कहा जमुई विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग(लगमा के समीप) से जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग(हांसडीह के समीप) तक सड़क निर्माण की अनुशंसा श्रेयसी सिंह द्वारा पूर्व में की गई थी। जिसके निर्माण की स्वीकृति मिल गई । बायपास के रूप में जमुई शहर के लिए अत्यंत लाभकारी इस पथ की कुल लंबाई 2.1 किलोमीटर होगी। जिसका निर्माण 2.1 करोड़ की लागत से होगा। इस पथ के निर्माण हो जाने से जमुई नगर के महिसौड़ी चौक से होकर गुजरने वाले ट्रैफिक में लगभग पचास प्रतिशत की कमी आयेगी।

हालांकि जमुई शहर पर लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम के लिए पूर्णतः कारगर नहीं होगा। फिर भी जमुई नगर के महिसौड़ी चौक से गुजरने वालों के लिए काफी राहत होगी। जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर अवस्थित डीएवी स्कूल के बच्चों को भी जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग तक आने में अक्सर भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था जिन्हें उक्त मार्ग के निर्माण होने से सुगम विकल्प प्राप्त होगा। वहीं उन्होंने कहा कि लंबे समय तक किए प्रयास ने रंग लाया है। खैरमा-मनिअड्डा बायपास के निर्माण के लिए भी प्रयासरत हूं। जिसे उम्मीदतन जल्द स्वीकृति मिलेगी।





0 Response to "जाम की समस्या को देखते हुए जमुई के लोगों को मिली बड़ी सौगात"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article