
अपनी मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया धरना
जमुई। आकाश राज
वार्ड सदस्य संघ ने अपने मांगों को लेकर अंवेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय यादव ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वार्ड सदस्यों के अधिकार में कटौती की जा रही है। पंचायत में वार्ड सदस्यों की अधिकार हनन हो रहा है। इस हनन के खिलाफ शनिवार को धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि वार्ड क्षेत्र में प्रत्येक योजना में अभिकर्ता अनिवार्य रूप से संबंधित वार्ड सदस्य को ही अभिकर्ता बनाया जाय, संबंधित सदस्यों की अनिक्षा के पश्चात् ही किसी अन्य को सदस्य बनाया जाय। दो वर्षों से जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव द्वारा की गई अनदेखी से वार्ड सदस्य सहित पंचायती राज संस्था के सदस्यों के पद पर निर्वाचित सदस्यों की हकमारी की गई है। इसकी उच्च स्तरीय जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाए। वार्ड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के गली नाली निर्माण कार्य एवं पेयजल निश्चय योजना कार्य वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के माध्यम से कराते हुए तत्काल राशि वित्तिय अधिकार उपलब्ध कराई जाए।
वर्तमान वार्ड सदस्यों को नल जल संचालन एवं रख-रखाव की अधिकार दी जाए, एवं सभी वार्ड सदस्यों को पी०एच०डी० से हटाकर सभी को एक समान्य अधिकार एवं नल जल का कार्य दिया जाया। सभी ग्राम पंचायतों में फर्जी ग्राम सभा एवं कार्यकारिणी बैठक का पंजियन वगैर तैयार किये हुए वार्ड सदस्यों की फर्जी हस्ताक्षर कराकर वार्ड सभा की किसी भी प्रकार का योजना न लेकर 2022-23, 2023-24 की सभी योजना एवं वित्तिय अनियमितता किया गया है जिसकी जांच करवाया जाए। बिहार प्रदेश के सभी जिला के प्रखंड मुख्यालय पर वार्ड सदस्यों को बैठने का प्रतिनिधि भवन एवं सभागार का निर्माण किया जाए एवं जनप्रतिनिधियों के समस्या के समाधान के लिए एक वरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी चाहिए और जिला स्तर पर जनप्रतिनिधि विशेष अदालत गठन होना चाहिए ताकि का जनप्रतिनिधियों को न्याय मिल सकें। ठिकेदार के माध्यम से योजना कराए गये है इसकी जांच कर दोषी मुखिया, पंचायत सचिव, जेई पर कार्रवाई की जाए। मनरेगा योजना की कार्य वार्ड सदस्यों के द्वारा कराई जाए । वार्ड सदस्यों को प्रति माह 500 सौ रुपया टी.ए. दिया जाता है। प्रत्येक माह सभी वार्ड सदस्यों को दस हजार रुपया दिया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, जन्म प्रमाण, मृत्यु प्रमाण पत्र, जब कार्ड, आधार कार्ड से संबंधित सत्यापन कार्य, कन्या विवाह योजना, स्वास्थ्य कार्ड, कबीर अन्तोष्टि योजना आदि वार्ड स्तर पर लागू किया जाए। वार्ड सदस्यों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
जनप्रतिनिधियों के लिए बीमा की व्यवस्था की जाए। सरकार द्वारा पूर्व में घोषित सस्त्र लाईसेन्स दिलाया जाए, अचानक मृत्यु पर 10 लाख रूपया दिया जाए। दुर्घटना एवं अपराधिक हमला होने पर मृतक अश्रितों को 50 लाख रुपया दिया जाए। बिहार मे जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष कानून बनाकर अपराध को कम किया जाए एवं अपराधियों को सजा दिलाने हेतु विशेष न्यायालय का गठन किया जाए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि अमोद कुमार, जमुई प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष , सोनो प्रखंड के मो तबारक अंसारी, मुस्ताक अंसारी, मो मुजफ्फर, सवा समीम खान, शिवदानी पंडित सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड सदस्य मौजूद थे।
0 Response to "अपनी मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया धरना"
Post a Comment