
जमुई में स्टैंड के नाम पर हो रही रंगदारी। एसपी और डीएम आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर होता है टोटो चालक के साथ मारपीट।
Sunday
Comment
जमुई शहर में स्टैंड के नाम पर खुलेआम रंगदारी हो रही है। ऐसा ही मामला रविवार को सामने आया है जब टोटो चालक अपने भतीजा को झाझा बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था इस दौरान टेंपो स्टैंड पर पैसे को लेकर स्टैंड स्टाफ ने टोटो चालक के साथ मारपीट किया टोटो पर बैठे हुए टोटो चालक का भतीजा ने जब मरने से रोका तो उसे भी जमकर मारा घायल युवक की पहचान मोहम्मद मुजम्मिल बछियार के रूप में हुआ है। बता दे की इस मामले पर पुलिस प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक मुक दर्शक बना हुआ है। नगर परिषद द्वारा स्टैंड की डाक होती है। स्टैंड की डाक काफी बढ़-चढ़ कर लिया जाता है। सरकारी नियमों को धत्ता बताते हुए मनमाना पैसा स्टैंड के कर्मियों द्वारा टैंपो व टोटो चालकों द्वारा मनमानी पैसा लिया जाता है। पैसे देने में थोड़ी भी विलंब या आनाकानी होने पर मारपीट होना आम बात है। टोटो चालक हो या टेंपो चालक ही क्यों ना हो जमुई शहर के स्टैंड में मार खाना आम सी बात हो गई है। कमोवेश शहर के सभी स्टैंड का यही हाल है। टेंपो स्टैंड के डाक लेने के करीब 15 दिन बाद ही टोटो चालकों की साथ मारपीट हुआ था। रोड जाम भी हुई थी,
पुलिस प्रशासन और एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने टोटो चालकों को आश्वासन दिए थे सरकार द्वारा नियमावली के अनुसार पैसे की वसूली होगी लेकिन कहीं तक इसमें सच्चाई नहीं दिखी और टोटो चालकों पर टेंपो चालकों का भयादोहन करीब 6 महीना से हो रहा है जो टेंपो चालक नियमावली के अनुसार पैसा देना चाहते हैं वैसे टेंपो चालकों और टोटो चालकों के साथ आए दिन मारपीट होती रहती है और पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन मुक दर्शक बने हुए रहते हैं। टेंपो स्टैंड के नाम पर जमुई शहर में रंगदारी चल रही है। पेट्रोल पंप के पास के सामने टेंपो स्टैंड है। लेकिन इसकी तसीली कचहरी चौक पर भी होती है इसी तरह रजिस्ट्री कचहरी, केकेएम कॉलेज के पीछे सभी जगह स्टैंड के आदमी लगे रहते हैं और पैसे जबरदस्ती लेते हैं। टेंपो स्टैंड में टेंपो ट्रैक्टर से लेकर अन्य वाहनों से भी पैसे की उगाही की जाती है।
0 Response to "जमुई में स्टैंड के नाम पर हो रही रंगदारी। एसपी और डीएम आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर होता है टोटो चालक के साथ मारपीट।"
Post a Comment