
डूबने से बृद्ध की मौत
Friday
Comment
जमुई जिले के अगहरा बरबट्टा पंचायत के पुतरियां गांव में छोटकी नहर में डूबने से एक बृद्ध की मौत हो गई।बृद्ध की पहचान स्वर्गीय गोविंद पासवान के पुत्र भीठो पासवान उम्र करीब 75 साल के रूप मै हुआ है। पुतरियां गांव के ग्रामीण घुटो पासवान,इंद्रदेव मांझी,सत्येंद्र पासवान आदि लोगो ने बताया कि भीठो पासवान का घर छोटकी नहर किनारे है। रात में शौच के लिए गए थे जिसमे पैर फिसलने के कारण छौटकी नहर में डुब गए । जिससे भीठों की जान चली गई। लगातार बारिश होने के कारण नहर में पानी अधिक हो गया है। ग्रामीण के अनुसार बारिश होने के कारण पैर फिसलने से भीठो पासवान छोटकी नहर में डुब गया।
भीठो पासवान के डूबने से मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा जमुई थाने को सूचना दी गई। जमुई थाने के दरोगा नरेश दास घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को छानबीन किया और अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को पाथिक शरीर को सौंप दिया गया। अगहरा बरबट्टा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कारू पासवान पुतरियां गांव पहुंचे। भीठो पासवान के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपए दिए। उन्होंने बताया कि आपदा के तहत सरकारी राशि का लाभ भी दिलवा दिया जाएगा।
0 Response to "डूबने से बृद्ध की मौत"
Post a Comment