
गड्ढे में डूबने से फिर गई दो बच्चे की जान
Saturday
Comment
शनिवार को एक बार फिर दिल दहला देने वाला धटना सामने आया है, इन दिनों जमुई मैं डूबने से मौत की धटना कम होने का नाम नहीं लेरहा है जहा जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पनभरवा नदी बालू घाट के गड्ढे में स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बच्चों की पहचान पनभरवा निवासी संतोष यादव के पुत्र कुणाल यादव 10 एवं सिकंदरा प्रखंड के नर्मदा निवासी सकलदेव यादव के पुत्र पवन कुमार 11 वर्ष के रूप में हुई है, बताया जाता है कि पवन कुमार अपने मामा के घर अपनी मां के साथ रक्षाबंधन के दिन आया था। शनिवार की सुबह वह अपने मेमरे भाई कुणाल यादव के साथ नदी में स्नान करने गया था।
इसी दौरान नदी में बालू उठाव के कारण ज्यादा गड्ढा होने के कारण दोनों बच्चे पानी में डूब गए और दोनों की घटनास्थल पर हो मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहायता से दोनों बच्चे के शव को काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से निकाला गया। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों बच्चे के शव को सड़क पर रख बड़ीबाग - गरही मार्ग को जाम कर दिया है।
0 Response to " गड्ढे में डूबने से फिर गई दो बच्चे की जान"
Post a Comment