
अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सोनो प्रखंड से महेश दास और खैरा प्रखंड से सकलदेव दास को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत
Monday
Comment
जमीनी अस्तर मजबूत करने के लिए लगातार राजद के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की जा रही है वही सोमवार को जमुई स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल जमुई अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सोनो प्रखंड से महेश दास और खैरा प्रखंड से सकलदेव दास को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव ने कहा कि यह दोनों क्षेत्र के मजबूत साथी है अपने अपने प्रखंड़ के सभी पंचायत अध्यक्ष 15 दिन में संगठन बनाकर जिला कार्यालय को समर्पित करना होगा । राजद ए टू जेड पार्टी है हर समाज राजद में मजबुती से जुड़ रहा है। केंद्र सरकार की गलत नीति से जैसा मंहगाई बेरोजगारी भुखमरी बढ़ रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत से जीताने का काम करेंगे इसके लिए राजद परिवार अपने अपने पंचायत गांव टोला में जुट चुका है। वही गोल्डन अम्बेडकर प्रदेश सचिव ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ
जमुई सांसद चिराग पासवान को बनाया उस मुताबिक सिर्फ जुमलाबाज बन कर रह गये जो भी दस वर्ष के कार्य का प्रचार कर रहे है उससे स्पष्ट यहां के जनता नाकार दिया है। दस वर्ष सिर्फ चिट्ठी लिखकर शोशल मिडिया पर राजनीति किया जमुई लोकसभा क्षेत्र में गरीब मजदूर किसान युवा महिलाओं के लिए कोई विकास नहीं किया अगर किया तो मेरे साथ डीवेट में बैठकर बता दें जबाव देने के लिए तैयार हूं। मुरारी राम जिला प्रधान महासचिव ने कहा कि जिला अध्यक्ष यादव के नेतृत्व में जमुई जिला संगठन सबसे मजबूत हो रही है उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मजबूत करने के लिए लोकसभा चुनाव में भारी मतों से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताया जाएगा। मौके पर अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मनोज साह, युवा राजद सोनो प्रखंड अध्यक्ष सेवक यादव, दिवाकर कुमार, रामजी प्रसाद, सकिंदर दास, मनीष कुमार , युगल राम, उपेंद्र यादव, संजय दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
0 Response to "अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सोनो प्रखंड से महेश दास और खैरा प्रखंड से सकलदेव दास को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत"
Post a Comment