
तालाब में डूबने से युवक की मौत
Saturday
Comment
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर पंचायत के केंदुआ गांव में शनिवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान सकिंदर ठाकुर 25 वर्ष पिता कीनू ठाकुर खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ इलाके के रूप में हुए है।मिली जानकारी के अनुशार शनिवार दोपहर युवक शौच के लिए तालाब की ओर गया था। तभी तलाब में पैर धोने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।पानी ज्यादा होने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।युवक की तालाब में डूबने की खबर से ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों ने घंटो मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से निकाला।इधर इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने खैरा पुलिस को दिया।पुलिस मौके पहुंचकर युवक को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक शादी शुदा है।युवक की मौत के बाद पत्नी की स्थिति गंभीर हो गई है।
0 Response to "तालाब में डूबने से युवक की मौत"
Post a Comment