
11 सालों से नहीं हुआ भुगतान,सांसद एवं जिलाधिकारी,से किया मुलाकात,अपनी समस्या से कराया रूबरू
Thursday
Comment
जमुई। आकाश राज
गुरुवार को दिशा के बैठक के बाद बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी समस्या को जानकारी दिया साथ ही सांसद चिराग पासवान को अपनी समस्या से रूबरू करवाया।
बताते चले की राज्य के 715 स्वीकृत एवं स्थापना की अनुमति प्राप्त माध्यमिक विद्यालय को संकल्प संख्या 538 को 19 मार्च 2009 के द्वारा अनुदान देने हेतु नीति निर्धारण की गई थी। जिसके आलोक में छात्र डात्राओ की संख्या के आधार पर 2009 से विद्यालय को अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है ।
उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित सभी मापदंड पूरा करने के पश्चात ही अनुदानित माध्यमिक विद्यालय को विभाग द्वारा 1979 से 1991 तक प्रस्वीकृति एवं स्थापना अनुमति प्रदान की गई है। 715 माध्यमिक विद्यालयों को अनुदान भुगतान के संदर्भ में स्पष्ट करना है कि 2009 से 10 से अभी तक संकल्प संख्या 538 दिनांक 19 /09/ 2009 के तहत अनेकों बार मुख्यालय जिला प्रमंडल नाबार्ड जैसी बड़ी-बड़ी एजेंसियों एवं त्रीस्तरीय समिति से जांच करवाई गई है।
तदोपरांत जांच के आधार पर विगत वर्ष का अनुदान राशि का भुगतान किया जाता रहा है। वर्तमान में शैक्षणिक स्तर 2014-15 एवं 15 से 16 की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास भेज दी गई है उसके बाद भी भुगतान अभी तक नहीं कराया गया है। भुगतान अभिलंब कराए जाने की मांग की है। पुरुषोत्तम कुमार पांडेय, चितरंजन कुमार, रामबालक, रमेश कुमार, नवल किशोर प्रसाद, बृजेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे। सांसद चिराग पासवान ने आश्वासन दिया कि इस बातों को हम आगे उठाएंगे।
0 Response to "11 सालों से नहीं हुआ भुगतान,सांसद एवं जिलाधिकारी,से किया मुलाकात,अपनी समस्या से कराया रूबरू "
Post a Comment