-->
चौपाल कार्यक्रम के द्वारा विधायिका ने सुनी लोगों की समस्याएं

चौपाल कार्यक्रम के द्वारा विधायिका ने सुनी लोगों की समस्याएं



जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर पंचायत के दानसिंहडीह गांव में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण चौपाल में भाग लिया और उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें संबोधित किया। दानसिंहडीह गांव में स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय का भवन, जो अंबेडकर भवन में संचालित हुआ करता था, वह वर्ष 2017 पाल में जर्जर होकर ध्वस्त हो गया । और आज तक यह विद्यालय भवनहीन पड़ा है। इस गांव के बच्चे वर्तमान में हाईवे पार कर शोवाखन में पढ़ने को मजबूर है। ग्रामीणों की मांग है

कि विद्यालय का भवन बने। बिहार सरकार की जो स्थिति है उसके हिसाब से तो लगता है कि विद्यालय का भवन बनाने के लिए मुझे और साथी ग्रामीणों को लंबी लड़ाई लड़नी होगी। वो हम लड़ेंगे। विद्यालयों के भवनों की क्या स्थिति है, यह इसी बात से साफ हो जाती है कि सिर्फ जमुई जिला में ही ऐसे लगभग 130 विद्यालय है जिनको अपना भवन नहीं है। तत्काल व्यवस्था के तहत विधायक निधि से एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की अनुशंसा कर रही हूं। इसके अलावा कम वर्षा के कारण धान की बहुत कम रोपनी भी बड़ी समस्या है। बिहार सरकार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभावित क्षेत्रों को सुखाड़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने में देर भी करेगी और शायद करे भी ना। इसके लिए भी सरकार तक किसानों की आवाज पहुंचाने की तैयारी है।



ऑटो की आमने सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल


शनिवार की देर शाम जमुई मलयपुर स्टेशन रोड के आंजन पुल के पास दो ऑटो की आमने सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो जो जमुई की ओर से आ रही थी।वही दूसरा ऑटो जमुई मलयपुर रेलवे स्टेशन की ओर से आर रही थी।दोनो ऑटो की गति तेज होने के कारण असंतुलित हों कर आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।जिससे दोनों ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ऑटो में सवार जमुई की ओर लोगो ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का समय होने के कारण ऑटो चालक के द्वारा तेज गति से ऑटो चलाया जा रहा था। जो असंतुलित होकर स्टेशन की ओर से आ रहे, एक अन्य ऑटो से टकरा गया। इस प्रकार का घटना कोई नया घटना नहीं है यात्री को गाड़ी पर बैठ कर तेज रफ्तार में एक जगह से दुसरा स्तान पहुंचाया जाता है, जहां तय किए हुए पैसेंजर की संख्या को छोड़कर हद से ज्यादा यात्री को बैठाया जाता है लोगों के जान के साथ किस प्रकार वाहन चालकों के द्वारा खिलवाड़ किया जाता है इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलो मैं एक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया।वही इस घटना की सूचना सभी घायलों के परिजनों को दे दी गई है। स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना मलयपुर थाना पुलिस को दिया।पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल जमुई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।जहा डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा  रहा है।वही एक प्रेगनेंट महिला का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। सभी घायलों की पहचान गुलो रविदास,विनोद रविदास, मोहम्मद साजिद प्रतापपुर ,बिठलपुर जमुई के रूप में हुए है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है। वहीं घटना के बाद मलयपुर थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह एसआई नित्यानंद सिंह और मलयपुर पुलिस ने दोनो टेंपो को जब्त कर थाने ले आई है।पुलिस ने दोनो चालक को हिरासत में ले कर मामले की छानबीन कर रही है।

0 Response to "चौपाल कार्यक्रम के द्वारा विधायिका ने सुनी लोगों की समस्याएं"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article