
युवा संवाद कार्यक्रम में लिए युवाओं ने भाग
Monday
Comment
सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र जमुई के द्वारा निजी विवाह भवन जीवन ज्योति युवा क्लब के बैनर तले युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक और महिला कॉलेज के प्रोफेसर बलवंत सिंह के साथ साथ राष्ट्रीय युवा कोर जमुई के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर विवेक कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में एकता और एकजुटा , विरासत पर गर्व, विकासित भारत, जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए महिला कॉलेज के प्रोफेसर बलवंत सिंह युवा को संबोधित करते हुए कहा हमें अपने विरासत पर गर्व हैं तथ देश के अंदर कई ऐतिहासिक चीज है जिसे समझने और जानने की जरूरत है देश को विश्व गुरु बनाने के लिए देश के इतिहास को पढ़ने की आवश्यकता है
युवाओं को उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत भारत का भी उदाहरण देते हुए देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ विरासत को संजय रखने का संकल्प दिलाया, वही अगले वक्ता रुप में अधिवक्ता संजीव कुमार ने युवा को संबोधित करते हुए कहा एकता और एकजुटा को लेकर बताया कि इस देश को जात पात धर्म के नाम पर इस देश को बांटने की राजनीति हो रही है तो इससे देश के जनता और ख़ास कर युवा वर्ग को समझने की जरूरत है क्योंकि युवा जो चाहे तो इस देश को विकसित बनाने के लिए कुछ भी कर सकता हैं क्योंकि युवा को उल्टा करने पर वायु होता है तो आप समझ सकते हैं कि युवा क्या कर सकता हैं।। इसके आगे निजी कोचिंग सेंटर के संचालक अभिषेक कुमार ने युवा को संबोधित करते हुए गुलामी से मुक्त हो कर देश को विश्व गुरु बनाने पर बल दिया उन्होंने कहा बताया अंग्रेजों से तो हमारा देश 1947 में आजाद हुआ लेकिन आज भी हम जातिवाद और धर्मवाद के गुलाम हो गए हैं तो इससे मुक्त होने की जरूरत हैं। इस दौरान राष्ट्रीय युवा कोर अभिषेक कुमार, निवास कुमार, रिशू कुमारी के साथ सैकड़ों युवा उपस्थित रहें
0 Response to "युवा संवाद कार्यक्रम में लिए युवाओं ने भाग"
Post a Comment