
जवानों ने IED बम को किया नष्ट । सर्च ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता
Monday
Comment
जमुई में सोमवार को सुरक्षाबलों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नक्सलियों द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम देने के मंसूबों को विफल कर दिया। सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर ही थाना क्षेत्र के गिधेश्वर पहाड़ के जंगलों से 90 किलो के करीब IED बम बरामद की। सुरक्षा वालों ने पूरी सतर्कता के साथ नष्ट कर दिया। बम नष्ट करते वक्त जोर का धमाका हुआ।
एसएसबी को कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि स्वतंत्रता दिवस पर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के बाद एसएसबी 16 वाहिनी और गरी थाना की पुलिस ने गिधेश्वर के जंगलों में सर्च अभियान चलाया।
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 9 पाइप बम (आईईडी) जंगल से बरामद की। उसे मौके से नष्ट कर दिया। हर एक आईडी बम का वजन 10 किलो के करीब था।
एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली कि बिहार झारखंड के माओवादी सदस्यों का जमावड़ा गिधेश्वर जंगल में लगा है। वो सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जुटे हैं। सूचना के बाद एसएसबी 16 वाहिनी के कमांडेंट, उप कमांडेंट और गरी थाना की पुलिस ने गिधेश्वर के जंगलों में सर्च अभियान चलाया।सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने गिधेश्वर के जंगलों से 90 किलो के करीब आईईडी बरामद की।
सावधानी पूर्वक नष्ट कर दिया। एसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पाइप बम और आईडी बम बरामद हुए जिसे सुरक्षाबलों ने सावधानी पूर्वक नष्ट कर दिया।
0 Response to "जवानों ने IED बम को किया नष्ट । सर्च ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता"
Post a Comment