
मिनी गन फैक्ट्री का किया गया उद्भेदन 2 दिन पहले भी शेखपुरा पुलिस के द्वारा गन फैक्ट्री का किया गया था उद्भेदन
Monday
Comment
रविवार को गुप्त सुचना मिली कि ग्राम अडसार मो० एमन पे०- स्व० मो० एकबाल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध रूप से मिनिगन फैक्ट्री का संचालन कर अग्नेयास्त्र तैयार कर बिक्री करता है।उक्त सूचना के सत्यापन व उद्भेदन हेतू पुलिस अधीक्षक, महोदय के निर्देशन में अनमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें राजीव कुमार तिवारी पु०नि०- सह थानाध्यक्ष, जमुई, पु०अ०नि० रविन्द्र प्रसाद, पु०अ०नि० मनिष कुमार, पु०अ०नि० ममता गिरी, महिला थानाध्यक्ष एवं गृहरक्षक सशस्त्र बल विकाश कुमार सिंह, पिन्टु कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे उक्त टीम के द्वारा रात्रि में ग्राम अड़सार स्थित मो० एमन पे० स्व० मो० एकबाल के जमीन पर लगे टेलिफोन टावर के कैंपस में छापामारी किया गया तो अपराधी अंधेरा होने का फायदा उठाते हुए का भागने में सफल रहे।
तत्पश्चात कैंपस में बने रूम का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में मिनिगण फैक्ट्री संचालित करने का लेथ मशीन, ड्रिल मशीन एवं अन्य 22 प्रकार के शस्त्र बनाने का उपकरण तथा दो चोरी का मोटरसाईकिल बरामद हुआ। वहीं उन्होंने बताया कि भागे हुये अपराधी के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है, जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शेखपुरा पुलिस द्वारा भी दो दिन पहले अड़सार में अवैध अग्नेयास्त्र के साथ कुछ अपराधियों को पकड़ा गया था। वही छापेमारी के दौरान 2 मोटरसाईकिल। मोटरसाईकल इंजन JA06EJF9D09510 चेचस न०- MBLIA06AMF9D09461 02. हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो इंजन न०- HA10EHCHC00720 चेचसि न०- MBLHA10AADCHC0085 मिनिगण फैक्ट्री संचालित करने लेथ मशीन, ड्रिल मशीन सहित 22 विभिन्न प्रकार का उपकरण को बरा मत किया गया।
0 Response to "मिनी गन फैक्ट्री का किया गया उद्भेदन 2 दिन पहले भी शेखपुरा पुलिस के द्वारा गन फैक्ट्री का किया गया था उद्भेदन"
Post a Comment