
बिहार में एक बार फिर हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवती की गई जान।
इन दिनों बिहार में अपराधिक घटना दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत मिर्चा पाठक चक पंचायत का है जहां मुखिया जया देवी की भतीजी की शादी समारोह था जिसमें बराती मिर्चा गांव पहुंच था और संधि मिलन हो रहा था उसी दौरान हर्ष फायरिंग की जाती है और हर्ष फायरिंग के दौरान मिर्चा गांव के ही रविंद्र कुमार की पुत्री सोनम कुमारी को गोली लग जाती है जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो जाती हैं, जहां मुखिया जी की भतीजी प्रियंका की शादी समारोह था और बरात घर पर आया हुआ था और संधि मिलन समारोह हो रहा था उसी दौरान मुखिया जी के रिश्तेदार का दोस्त के द्वारा हर्ष फायरिंग किया गया और हर्ष फायरिंग करने के दौरान युवती को गोली लग जाता है और घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम भी किया गया और आम लोगों के द्वारा कहा जा रहा है जब जनप्रतिनिधि के यहां है हर्ष फायरिंग और शराब जैसा मामला सामने आएगा तो आम पंचायत का क्या होगा इस पर भी सवाल उठता है कि आखिर हथियार रखना गैरकानूनी है तो आखिर हथियार आ कहां से रहा है , वह इस मामला के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है
0 Response to "बिहार में एक बार फिर हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवती की गई जान।"
Post a Comment