-->
 उपभोक्ता पुराने मीटर की जगह बेझिझक प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाएं

उपभोक्ता पुराने मीटर की जगह बेझिझक प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाएं



डीएम अवनीश कुमार सिंह शुक्रवार को सिकंदरा बाजार स्थित पुरानी चौक के समीप निजी आवास में प्री पेड स्मार्ट मीटर स्थापन कर भगवान महावीर स्वामी जी की पावन धरा पर इस तरह के बिजली मीटर के इंस्टोलेशन कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन करते हुए कहा कि उपभोक्ता बेझिझक पुराने मीटर की जगह प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाएं और निश्चिंत होकर जीवनयापन करें। उन्होंने भगवान महावीर स्वामी जी की पावन धरा सिकंदरा ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के 30 हजार मीटर लगाए जाने की बात - बताते हुए कहा कि यह बिल्कुल निः शुल्क है। यह बिजली विभाग की प्रशंसनीय पहल है। इससे उपभोक्ता और विभाग दोनों को सहूलियत होगी। कंजूमर को बिजली बिल में गड़बड़ी के साथ अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी वहीं विभाग भी तनावमुक्त होकर देय दायित्वों का निर्वहन कर सकेगा। प्री पेड स्मार्ट मीटर की खाशियत है कि बिजली कटने से पहले उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए तीन सूचना दिए जाएंगे। रात्रि , सरकारी छुट्टी के दिन या रविवार को किसी भी सूरत में बिजली गुल नहीं होगी। बैलेंस नहीं रहने की स्थिति में किसी भी कार्य दिवस को पूर्वाह्न 10 : 00 बजे से अपराह्न 01 : 00 बजे के बीच बिजली स्वतः बंद हो जाएगी। मीटर अपने आप लाइन काट देगा। बैलेंस पॉजिटिव होने के बाद मीटर स्वतः लाइन चालू कर देगा। प्री पेड स्मार्ट मीटर अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित है। उपभोक्ता किसी भी भ्रम में न रहें , बेझिझक प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाएं और स्मार्ट जिंदगी जीएं। सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर जनाब ख्वाजा जमाल ने कहा कि प्री पेड स्मार्ट मीटर ईमानदार उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत लाभकारी है। इस मीटर में जरा सा भी छेड़छाड़ करने पर खतरे की घंटी बज जाती है।

यह मीटर तुरंत बिजली कंपनी के कंट्रोल रूम को मैसेज भेज देता है जिससे बिजली चोरी करने वाले पकड़ में आ जाते हैं। उन्होंने उपभक्ताओं से प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की। अधीक्षण अभियंता ई. इंद्रदेव कुमार ने मेहमानों का गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए कहा कि निर्धारित समय के भीतर सिकंदरा ग्रामीण इलाकों को प्री पेड स्मार्ट मीटर से आच्छादित कर दिया जाएगा। उन्होंने जीनस कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यपालक अभियंता ई. समीर कुमार ने मेहमानों के प्रति आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह समापन की घोषणा की। इस अवसर पर ई. संजय कुमार , जीनस कंपनी के प्रतिनिधि अजय कुमार , समेत अधिकांश विभागीय अभियंता और कर्मी उपस्थित थे। जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने हिंदी और उर्दू अल्फाजों के जरिए कार्यक्रम का मंच संचालन किया और खूब तालियां बटोरी। समस्त अतिथियों और गणमान्य लोगों ने डॉ. कुमार को श्रेष्ठ एंकर करार दिया।उल्लेखनीय है कि एसबीपीडीसीएल के निर्देश पर जीनस नामक निजी कंपनी सिकंदरा ग्रामीण क्षेत्र में प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा संभाला है। इसके प्रतिनिधि अजय कुमार अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में डटे रहे। प्री पेड स्मार्ट मीटर स्थापन का कार्यारंभ उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।

0 Response to " उपभोक्ता पुराने मीटर की जगह बेझिझक प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाएं"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article