
रोड हादसे में चाचा भतीजा की हुई मौत।
Tuesday
Comment
जमुई में लगातार तेज गति की चपेट में आ रहे हैं आम लोग नहीं थम रहे मर रहे का चिचिल,मंगलवार की देर रात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अंकल भतीजा की मौत हो गई घटना मल्लेपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित खादी ग्राम मोर के पास घटना घटा जहां घटी की पहचान मल्लेपुर थाना क्षेत्र के नाशरी चक गांव निवासी शोभित यादव के 40 साल के बेटे रविंद्र यादव और राम भजन यादव के 45 साल के बेटे वीरेंद्र यादव के रूप में हुई है,बताया जा रहा है कि फोटोग्राफर वीरेंद्र यादव के छोटे भाई की बेटी की शादी का फैंटेसी मंगलवार की रात को गांव में ही किया जा रहा था उसी को लेकर जब खाना दिया जा रहा था तो कुछ राशन की सामग्री घट गई वीरेंद्र यादव अपनी भतीजा रविचंद्र यादव के साथ बाइक पर सवार राशन की खरीदारी के लिए मंगलवार की देर रात बरहट प्रखंड के पारो गांव गया था जब दोनों देर रात की खरीदारी कर वापस लौट रहे थे
तभी मल्लेपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के खादी ग्राम मोड़ के पास ही सामने से एक बाइक ने उसे चकमा दिया और अनियंत्रित होकर जमीन पर जा गिरे, एक ही सामने से और एक वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे अंकल होने की संभावना पर ही मौत होने की जानकारी के बाद दोनों सदर अस्पताल जहां जांच के बाद नौकरी ने दोनों को मृत घोषित कर दिया वहीं जहां वीरेंद्र यादव के घर में शादी की शहनाई बज रही थी अचानक दोनों की मौत की जानकारी के बाद मातम मेंघटी घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो कर बुरा हाल हो गया है वही इस मामले में बरहट थाना अध्यक्ष अजय कुमार आज सुबह सदर अस्पताल पहुंचकर परिवार के परिजनों से मिले और परिजन के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच में जुट गए हैं
परिजनो ने क्या कुछ कहा
0 Response to " रोड हादसे में चाचा भतीजा की हुई मौत।"
Post a Comment