
385वीं सप्ताहिक यात्रा के अंतर्गत दो दर्जन वृक्षारोपण का कार्य क्षकिया गया
Sunday
Comment
साईकिल यात्रा एक विचार मंच के द्वारा जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बिठलपुर ग्राम में अपनी 385वीं साप्ताहिक यात्रा के क्रम में दो दर्जन वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर पौधा का महत्व धार्मिक कार्यो में उपयोग पर मंच के सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। 5 वर्ष लगाए पूर्व मंच के सदस्यों द्वारा पीपल का पेड़ बड़े आकार लेने से लोगो का लाभांवित होते एवं लोगो का पूजा पाठ के रूप में उपयोग करने पर सदस्यों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टीम के सदस्यों द्वारा निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा अभियान को एक बड़ी उपलब्धि से कम नही है जिसका लोग सदियों तक इसका लाभ उठा सकेंगे। यात्रा का नेतृत्व करते हुए गुंजन मिश्रा ने बताया कि आज भारत वर्ष की लगभग 141 करोड़ आबादी को श्वसन क्रिया के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है, फिर भी हम लोग प्रकृति का संरक्षण के प्रति नही सोचते हैं। हमारी संस्कृति से हटकर सारी क्रियाएं मौज मस्ती और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन की ओर अग्रसर है। पौधारोपण अब केवल सरकारी योजनाओं और प्रकृति पदार्थ सरकार के खजाने को लाभ पहुंचाने तक ही सीमित रह गया है। समय की जरूरत प्रकृति को सहेजने की आवस्यकता है।सदस्य संतोष कुमार सुमन ने बताया कि यदि प्रत्येक नागरिक एक जीवित नन्हे पौधे का जिम्मेदार और संवेदनशील पालक बनने की चुनौती स्वीकार कर लें तो हम सब हरियाली से समृद्ध होते जायेंगे। इसलिये आज यह संकल्प लें कि हम जहाँ रहें अपने पर्यावरण का आदर करें। ग्रामीण आनंद किशोर मिश्र ने बताया कि हिन्दू धर्म में अपने पूजा अनुष्ठान, जन्म मरण विवाह या अन्य खुशी उत्सवों में पौधे का उपयोग करना किसी ना किसी विधि विधान में अनिवार्य किया है जो हमारे पूर्वजों द्वारा भविष्य में प्रकृति को सुरक्षित रखने के ख्याल से किया गया है। इसे अब भी बरकार रखने के लिए हर अवसर पर पौधा रोपण और उसकी संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर मंच के सदस्य शैलेश भारद्वाज, राकेश कुमार, ग़ोलु कुमार, कुंदन सिन्हा, चंदन मिश्रा, गुंजन मिश्रा, रवि मिश्रा, संतोष कुमार सुमन एवं ग्रामीण सेवानिवृत शिक्षक आनंद किशोर मिश्र, संतोष राजहंस, श्रीधर राजहंस, रितेश मिश्रा, श्रीकांत राजहंस, बबलू राजहंस, सोनू झा, बाल कलाकार आराध्या मिश्रा, कल्पना कुमारी सहित कई ग्रामीण उपस्तिथ हुए।
0 Response to "385वीं सप्ताहिक यात्रा के अंतर्गत दो दर्जन वृक्षारोपण का कार्य क्षकिया गया"
Post a Comment