
बिना जल का जल जीवन हरियाली की कामना नही । मुखिया पुरुषोत्तम सिंह
Sunday
Comment
जल बचाओ नदी बचाओ नारे से सुबह सुबह खैरा घनवेरिया की सड़क गुंजा जब साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई की टीम जमुई से चलकर सिंगापुर, खैरा होते हुए घनवेरिया ग्राम पहुँची।मौका था 383 वाँ रविवारीय सफ्ताह के यात्रा में इस बार नदी बचाओ अभियान समिति के सदस्यों को अपना भरपूर समर्थन दे रही है। इस अवसर पर घनवेरिया मुखिया पुरुषोत्तम सिंह के सहयोग से सामुदायिक भवन में पौधा रोपण भी किया गया।सदस्य ने बताया कि प्रकृति यदि संरक्षित है तो हमारा जीवन है यदि प्रकृति संसाधन से छेड़छाड़ होती है तो यह माना जायेगा हम विनाश की ओर जा रहे है और एक बार प्रकृति संसाधन लुप्त हो गया तो
इससे फिर से वापस लाना मुश्किल हो जएगा और हमेसा के लिये इस क्षेत्र अस्त व्यस्त हो कर उजाड़ जैसा क्षेत्र दिखने को मिलेगा। इसके लिए जितना सम्भव हो बचाने का प्रयास करने में सहयोग करना चाहिए। मौके पर उपस्तित घनवेरिया के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि जहाँ कई योजनाएं नदी जल और पर्यावरण बचाने का कार्य किया जाता है हर जगह पर्यावरण से सबन्दित कार्यो का बढ़ावा देने के लिए जोर शोर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वही इस क्षेत्र में बने बनाये पर्यावरण क्षेत्र को तहस नहस किया जा रहा है, गांवों में चापाकल और बोरिंग व्यवस्था फेल हो गयी है आखिर बिना जल के कैसे जीवन की कामना हो सकती है। सामुदायिक भवन में पोधारोपन करने का उद्देश्य है कि जब हम हरा भरा परिसर में रहेंगे तो अपने आप को स्वस्थ और तनाव मुक्त रहेगें। इसलिए जितना संभव हो क्षेत्र में हरा भरा रखने में प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर लड्डू मिश्रा, संतोष कुमार सुमन, गुंजन मिश्रा, सचिराज पद्माकर, विवेक कुमार, ग़ोलु कुमार, राकेश कुमार शैलेश भारद्वाज, डॉ रविश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्तिथ थे।
0 Response to " बिना जल का जल जीवन हरियाली की कामना नही । मुखिया पुरुषोत्तम सिंह"
Post a Comment