
कोयला व्यवसायी के मुंशी से रूपये की लूट की घटना का 36 घंटे के अंदर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।
Monday
Comment
17 मई को पिपरा थानान्तर्गत बराहा स्थित एक कोयला व्यवसायी के मुंशी दीपक कुमार से मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा मोटरसाईकिल के डिक्की में रखे दस लाख रूपया सहित मोटसाईकिल एवं दो मोबाईल लूट कर भाग जाने की घटना कारित की गयी। दिन दहाड़े लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस कप्तान के द्वारा श्री कुमार इन्द्र प्रकाश, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सुपौल के नेतृत्व में टीम गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से सर्वप्रथम घटना में संलिप्त लाईनर राजकिशोर राम पिता- उपेन्द्र राम सा०- दाहा, थाना- गम्हरिया, जिला - मधेपुरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ के कम में इनके निशानदेही पर इनके घर से 163000 /- रूपये बरामद किया गया। टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुये 2. निशिकांत कुमार मनीष पिता ललन कुमार सा० - जोगबनी थाना - गम्हरिया को हिरासत में लिया गया तथा इनके निशानदेही पर इनके घर से 141000 /- रूपये, 02 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। टीम द्वारा पुनः 3. मुकेश कुमार पिता-जगदेव प्रसाद यादव सा०—झरकाहा थाना-शंकरपुर, जिला- मधेपुरा को हिरासत में लिया तथा इनके निशानदेही पर इनके घर से 109650 रूपया तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया । इन सभी अपराधकर्मी के निशानदेही पर घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसायकिल, एक काला पल्सर बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 Response to "कोयला व्यवसायी के मुंशी से रूपये की लूट की घटना का 36 घंटे के अंदर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।"
Post a Comment