
महिला की लाश मिलने से मची सनसनी
Friday
Comment
शनिवार को जमुई जिले के चकाई थाना अंतर्गत जमनी गांव के जलाल मेहतर की पत्नी मन्ना देवी की मौत अज्ञात तरीके से हो जाने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल फैल गया, मिली जानकारी के अनुसार मन्ना देवी शुक्रवार से घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों के द्वारा देखा गया की जमुनिया देवी हर रोज पूजा पाठ करने के लिए मंदिर जाया करती थी। वह शुक्रवार को भी नहीं गई है तो क्या बात है इस संदर्भ में वह घर में जब देखा गया तो उसकी जला हुआ शरीर पाया गया। ग्रामीणों के द्वारा चकाई थाना को मामले की सूचित कर जानकारी दी गई वही मन्ना देवी का पति जलाल मेहतर चार शादी किया है जिसमें से दो बीवी मर चुकी है और एक बीवी को छोड़ दिया गया है वही चौथा शादी अभी कुछ दिनों पहले किया गया है जो सीतारामपुर कोलकाता में की रहने वाली है वही मामले की पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है
0 Response to "महिला की लाश मिलने से मची सनसनी"
Post a Comment