
उदयपुर बहियार से युवक का शव बरामद होने से लोग हुए हड़कंप
Thursday
Comment
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ पंचायत अंतर्गत उदयपुर बहियार से एक युवक का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर धटना अस्थल पर पुलिस पहुंचकर युवक की शिनाख्त कर ली। छानबीन के दौरान सुल्तानपुर गांव के नारायण यादव के 22 वर्षीय पुत्र दूधनाथ यादव के रूप में युवक की पहचान हुई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजन के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि युवक अमरथ गांव से एक शादी समारोह में झारखंड के कतरास बारात गया था। बुधवार की रात वह बारात से अपने घर लौटा था और बथान में सोया हुआ था।
देर रात अचानक युवक गायब हो गया और गुरुवार की दोपहर उसका शव उदयपुर बहियार में बरामद किया गया। युवक के शरीर में कई हिस्सों पर जख्म के निशान पाए गए। साथी लोगो का कहना है की युवक की पीट-पीटकर और तेजधार हथियार से हत्या की गई है। शव को घसीटते हुए उदयपुर बहियार में फेंक दिया गया है। स्वजन ने बताया कि युवक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। युवक की हत्या किसने की है और क्यों की गई है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस लोगों से पूछताछ की जा रही है।
0 Response to "उदयपुर बहियार से युवक का शव बरामद होने से लोग हुए हड़कंप"
Post a Comment