-->
 नल जल योजना का लोहे का पाईप को 109 पीस के साथ दो ट्रक के साथ तीन अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार

नल जल योजना का लोहे का पाईप को 109 पीस के साथ दो ट्रक के साथ तीन अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार



 पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि कुछ अंतरर्जिला नल जल पाइप चुराने वाला गिरोह मुफस्सिल थाना अंतर्गत मछली मंडी के पास ट्रक पर नल जल योजना का लोहे का पाईप चोरी कर रहा है। इस सूचना पर पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष मुफस्सिल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोहे का पाईप से लदा दो ट्रक (लोहे की पाईप-109) के साथ अपराधकर्मियों 1. नवल सिंह उम्र 35 वर्ष पिता-गोखुल सिंह सा0-हरिहरपुर थाना-यादोपुर जिला-गोपालगंज 2. नितीश कुमार उम्र 19 वर्ष पिता-हिरालाल राय 3. अवधेश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता-सत्यनारायण राय दोनों सा0-बलडीहा, थाना-जामोबाजार जिला-सिवान को 2 ट्रक एवं 109 पीस लोहे का पाईप के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में वादी असगर अली उम्र-42 वर्ष, पिता-शेख अब्बास, ग्राम-पिपरा वार्ड न0-25, थाना-शिकारपुर, जिला-बेतिया पश्चिम चम्पारण के आवेदन पर मुफस्सिल थाना कांड सं0-325/2023, धारा-379/411 में दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है

0 Response to " नल जल योजना का लोहे का पाईप को 109 पीस के साथ दो ट्रक के साथ तीन अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article