
72 घंटा के अंदर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को किया गया गिरफ्तार
Sunday
Comment
बीते दिनों मुफ्फसिल थानान्तर्गत जितवारपुर बाईपास सड़क पर फार्स्ट एण्ड फेस होटल के सामने एक व्यक्ति के साथ मोटरसाईकिल सवार तीन अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लूट की घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को 72 घंटा के अंदर हकिमाबाद स्थित लीची बगान से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 1. विक्की कुमार पे0- सुबोध कुमार राय, सा०-हकिमाबाद, थाना- मुफ्फसिल जिला समस्तीपुर । 2. अजय कुमार उर्फ मन्ना पे० - स्व० रामचन्द्र राय सा०-जितवारपुर चाँदनी चौक थाना मुफ्फसिल जिला समस्तीपुर।3. सुरज कुमार पे० राजकुमार पासवान सा०-हाँसा, थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर। अपराधकर्मियों के पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल, 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस समेत लूटा गया 2 मोबाईल, 1 बैंग तथा 31000 /- रूपया नगद बरामद किया गया है
0 Response to "72 घंटा के अंदर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को किया गया गिरफ्तार"
Post a Comment