
गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Monday
Comment
रविवार को गुप्त सूचना के पर बख्तियारपुर थाना के तहत चंपापुर मैं दो व्यक्तियों को गांजा की तस्कर करने और गांजा को अपने घर में रखने की सूचना बख्तियारपुर पुलिस को मिली जिसकी पुष्टि और आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस पर्यवेक्षक कुमार वसु बख्तियारपुर थाना के नेतृत्व में एक दस्तावेज टीम का गठन किया गया, उसी सूचना के आलोक में तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम चंपापुर स्थित संबंधित व्यक्ति के घर में दस्तावेज के दौरान व्यक्ति के घर के छत पर एक कमरे में छुपाकर तीन प्लास्टिक के बोरा में 62 दस्तावेज़ गांजा हुआ बरामदा साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया व्यक्ति की पहचान विष्णु कुमार पिता लेट रामबाबू राय ग्राम चंपापुर थाना बख्तियारपुर जिला तेना वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान रंजय राय पिता लेट रामबाबू ग्राम चंपापुर थाना बख्तियारपुर जिला दोपहर के रूप में हुई है
0 Response to "गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।"
Post a Comment