-->
नशीली पदार्थ पिलाकर पिकअप चोरी मामले में 5 अपराधी को किया गया गिरफ्तार।

नशीली पदार्थ पिलाकर पिकअप चोरी मामले में 5 अपराधी को किया गया गिरफ्तार।

नशीली पदार्थ पिलाकर पिकअप वाहन चोरी मामले में लक्ष्मीपुर एवं मल्लेपुर थाना की संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है बताते चलें कि 11 मई को पिकअप के मालिक एवं चालक को मल्लेपुर से गेहूं महादेव सिमरिया लाने का झांसा देकर गाड़ी चालक बबलू यादव को फोन कर रेलवे गेट के पास बुलाया गया तथा चालक के कोल्ड ड्रिंक मैं नशीली पदार्थ मिलाकर बेहोश कर पिकअप लेकर भाग ने में सफल हो गया। पिकअप मालिक एवं चालक के आवेदन पर पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर अनुसंधान में मानवीय तथा जिला के डी आई यू टीम द्वारा कुशलता पूर्वक किए गए वैज्ञानिक अनुसंधान से इस कांड में उप भेदन करने में सफल रहे तथा कांड में चोरी की गई पिकअप बरामद किया गया। वही गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संजय सिंह पिता स्वर्गीय अशोक सिंह थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई, रविंद्र राय पिता बिगन राय थाना कर्जा जिला मुजफ्फरपुर,सुनील प्रसाद पिता भरत प्रसाद थाना गौरीमाकोढी जिला सिवान, नमीरूव्दीन पिता स्वर्गीय मोहम्मद सुदादिन थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर, मोहम्मद आलम पिता मोइनुद्दीन थाना साहिबगंज जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है वही पुलिस के द्वारा अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है

0 Response to "नशीली पदार्थ पिलाकर पिकअप चोरी मामले में 5 अपराधी को किया गया गिरफ्तार।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article