
जमुई में कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल।
Sunday
Comment
रविवार को खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर मंदिर के पास कार अनियंत्रित होने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक कार से घूमने जा रहे थे। इसी दौरान गिद्धेश्वर जंगल स्थित सवा लाख बाबा स्थान के समीप कार अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। जिससे तीनो युवक घायल हो गए। घायल तीनों युवक की पहचान अभिषेक कुमार पिता अजय स्वर्णकार, गोलू कुमार पिता संजय स्वर्णकार और सोनू कुमार पिता दीपक स्वर्णकार के रूप में हुई है। वही डॉक्टर के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है जिसमें दो युवक की स्थिति गंभीर बताया जा रही है।जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही मिली जानकारी के अनुसार घटना में गोलू को मामूली चोटें आई है।लेकिन अभिषेक और सानू को गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस तीनों घायल युवक को खैरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।जहां डॉक्टर के द्वारा गंभीर रूप से घायल अभिषेक और सोनू को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया।वही डॉक्टर ने जमुई से दोनो को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
0 Response to "जमुई में कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल।"
Post a Comment