
भामाशाह जयंती मनाने को लेकर साहू समाज द्वारा तैयारियां को की गई पूरी
Saturday
Comment
जमुई के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ सह जाने माने समाजसेवी डॉक्टर नीरज साह की अध्यक्षता में रविवार को होने वाले कार्यकर्म को भव्यता पूर्वक भामाशाह जयंती मनाई जाएगी। कार्यकर्म को सफल बनाने केलिए महीनों से जमुई साहू समाज के द्वारा प्रखंड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा था। कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में तोरण द्वार लगाया गया है। बताते चले की पूरे जिले भर से साहू समाज के दस हजार से ज्यादा लोग भामाशाह जयंती समारोह मनाने के लिए जमुई में एकत्रित होंगे।वही कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जाने माने डॉक्टर और समाजसेवी नीरज साह ने बताया कि भामाशाह की जयंती मनाने के उपलक्ष में पूरे जमुई शहर में साहू समाज के हजारों लोगों द्वारा नगर भ्रमण किया जाएगा।
साथ ही हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ जिलेभर से पहुंचे साहू समाज के लोगों द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर भव्यता पूर्वक नगर भ्रमण कर साहू समाज की चट्टानी एकता का परिचय देंगे। जुलूस नगर भ्रमण करते हुए शगुन वाटिका पहुंचेगा। शगुन वाटिका में दोपहर 1 बजे दीप प्रज्वलित कर महान दानवीर भामाशाह के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। उसके बाद स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। वही मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य अनिल साह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रणविजय साहू विधायक मोरबा,नरेश साह पूर्व एनडीए प्रत्याशी, लाल बाबू प्रसाद पूर्व विधान पार्षद, सुभाष घाटे राष्ट्रीय संगठन सचिव,मुकेश नंदन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तेली साहू महासभा,एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी दिलीप साह, लक्ष्मण मंडल, मनजीत आनंद, रजनीश गुप्ता, शिवकुमार प्रसाद साह समेत साहू समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
0 Response to "भामाशाह जयंती मनाने को लेकर साहू समाज द्वारा तैयारियां को की गई पूरी "
Post a Comment