
चौथे दिन आक्रोशित धरनार्थियों ने डीएफओ का किया पुतला दहन
Sunday
Comment
जमुई जिले के खैरा प्रखंड कार्यालय मैं 4 दिनों से धरना पर बैठे आदिवासियों पर नहीं गया पदाधिकारी का ध्यान धरना पर बैठे लोगों ने वनाधिकार कानून 2006 को लागू करो,वर्षो से खेती कर रहे आदिवासी को जमीन का पर्चा दो,बिहार सरकार द्वारा दिये गए बन्दोवस्त जमीन पर वन विभाग का दावा वापस लो,सहित अन्य माँगो को लेकर चार दिनों से चल रहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपा माले के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासी धरना पर है,लेकिन धरनार्थियों से जिला वन पदाधिकारी वार्ता करने के लिए नही आए,उनके इस अहंकार से आक्रोशित धरनार्थियों ने आज पुतला दहन किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू साहब सिंह ने किया वही धरना को सम्बोधित करते हुए माले के जिला सचिव शम्भु शरण सिंह ने कहा की समाज के सबसे हासिये पर खड़े आदिवासी समाज अपने वाजिब मांग को लेकर चार दिनों से आंदोलन कर रहा है लेकिन जिला वन पदाधिकारी द्वारा धरनार्थियों से समांजनक वार्ता नही करना उनका जनता के प्रति सेवा की भावना के खिलाफ है इस लिए भाकपा माले धरनार्थियों के समर्थन और जनता के प्रति नफरत रखने वाले पदाधिकारी के खिलाफ आने वाले दिनों में सभी प्रखंड मुख्यालय पर पुतला दहन का कार्यक्रम चलाया जायेगा वही इस कार्यक्रम में बासुदेव रॉय, जयराम तुरी,मो हैदर,रमेश यादव, ब्रमदेव ठाकुर,कल्लू मरांडी,अनिल हेम्ब्रम, राजकुमार हेम्ब्रम, बड़कू हेम्ब्रम, छोटन हेम्ब्रम, सूंदर लाल हेम्ब्रम, श्याम मुर्मु, बीरू मुर्मु, पानो हासदा, बुध राय, हकीम सोरेन,विषणा हेंब्रम के साथ अन्य लोग मौजूद थे
0 Response to "चौथे दिन आक्रोशित धरनार्थियों ने डीएफओ का किया पुतला दहन"
Post a Comment