
चकाई में लूट कांड की पुलिस परदाफाश द्वारा किया गया।
Wednesday
Comment
जमुई जिले के चकई प्रखंड राज्य के खिलाफ अपराधियों द्वारा 18.04.23 को दो अपाची गाडी पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों द्वारा 315520/रू.
उसी घटना की सूचना चकई की शाखा प्रबंधक के आवेदन के आधार पर चकई थाना कांड सं0 132/23, दि0-18.04.23 धारा 395 भा0 द0वि0 दर्ज की गई। वही एसपी सॉरी सुमन के दिशा-निर्देश पर अनुमंडल पुलिस सहयोगी सदर जमुई डॉ0 राकेश कुमार के नेतृत्व में एक अनुसंधान-सह- छापामारी दल का गठन किया गया। नारियल टीम झारखंड के देवघर गिरीडीह, हजारीबाग, पलामु चतरा और बिहार के जिले एवं अन्य स्थितियों में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड में शामिल होने वाले अपराधियों के विरोधी लगातार अनुसंधान एवं आपरामारी की जा रही थी।इसी क्रम में सोमवार को चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के पास कांड में संलिप्त दो अपराधी रंजीत दास और रणबीर सिंह का रणबीर सिंह के साथ फोटो खिंचवाए। किया। इस संबंध में अलग से चन्द्रमंडी थाना कांड सं0-73/23, दि0-24.04.23 धारा 412/414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26 (1) / 35 शस्त्र अधि0 दर्ज किए गए। पकड़े गए दोनों अपराधियों ने चकई बैंक धोखाधड़ी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और अन्य अपराधियों का नाम भी बताया है। पकड़े गए रणजीत दास और रणबीर सिंह दोनों 16:04:23 से लगातार संपर्क में थे और देवघर में रह रहे थे और चकई बैंक लूटने के लिए रैकी कर रहे थे और योजना के अनुसार अन्य अपराध अधिकारी (जिसका नाम गुप्त रखा गया है)
के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने के बाद गिरीडीह की ओर भाग गए थे ये शातिर अपराधी पूर्व में भी बैंक हजारीबाग बैंक धोखाधड़ी कांड में जेल जा चुके हैं। रणबीर सिंह द्वारा बताया गया कि अन्य अपराधी लुटा और सोना लेकर भाग गए। दोनों हिस्सों में 60-60 हजार रुपए मिले। चकई बैंक डकैती में इन लोगों को करीब 50 लाख रूपया मिलने की उम्मीद थी लेकिन कम पैसे मिलने के कारण बाकी लुटा | सोने से हथियार खरिदकर दुमका सेंट्रल बैंक लूटने की योजना बना रहे थे। रंजित एवं प्रमाणक भी हथियार एवं अन्य जुआरी की फिराक में था जिसे टीम के सदस्यों के दबोच ने लिया था। जमुई पुलिस कांड के उदभेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कटिबद्ध है। उसी साइट पर टीम में शामिल अनुमंडल अधिकारी पुलिस जमुई डॉ राकेश कुमार, थाना अध्यक्ष चकई अखिलेश कुमार मंटू कुमार चकई थाना ध्रुव कुमार थानाअध्यक्ष चंद्रमंडी, चित्ररंजन कुमार थाना अध्यक्ष सोनू वीरभद्र सिंह थाना अध्यक्ष मलेपुर मृत्युंजय कुमार पंडित अभिनंदन कुमार जमुथाना ।यू टीम जमुथाना सहयोग 48 घंटे के भीतर की घटना में संयुक्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
वही भागे हुए अपराधी और चकई के बाजार स्थित स्टेट बैंक में लूटपाट का मास्टरमाइंड दास दास दास दास अभी भी शेयर कर रहा है जो बैंक लूट कांड का मास्टरमाइंड और के शौचालय से पुलिस को चकमा देकर दिखा रहे हैं अपराधियों को जमुई पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है हो रहा है
0 Response to "चकाई में लूट कांड की पुलिस परदाफाश द्वारा किया गया।"
Post a Comment