
हैंड राइटिंग कंपटीशन का किया गया आयोजन
Sunday
Comment
जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित टी आर नारायण हेरिटेज स्कूल मै हैंड राइटिंग एवम राइम्स कंपटीशन का किया गया आयोजन। कार्यकर्म का आयोजन स्कूल परिसर में की गई जिसमे प्ले ग्रुप एवम नर्सरी के बच्चों ने राइम्स कंपटीशन में भाग लिया वही वर्ग एलकेजी से वर्ग 3 के बच्चों ने हैंड राइटिंग कंपटीशन में भाग लिया,वही कार्यक्रम स्कूल के चेयरमैन अमरेन्द्र कुमार के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित की गई, वही बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए सिकंदरा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रूबी देवी मुख्य अतिथि के रूप में आकर बच्चों को सम्मानित किया, जिसमे रूबी देवी बच्चों को मेडल एवम सर्टिफिकेट प्रदान करने के बाद बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्कूल परिवार का धन्यवाद किया कि इस प्रकार का कार्य काफी सराहनीय है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के निदेशक एवम शिक्षकों ने बखूबी कार्य किया ,निदेशक सुमित सिंह ने कहा बच्चों को एक्टिविटी के द्वारा सशक्त एवं सुदृढ़ बनाना बहुत आसान हो जाता है।
0 Response to " हैंड राइटिंग कंपटीशन का किया गया आयोजन"
Post a Comment