
सभी लोगों को पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। विवेक कुमार
Sunday
Comment
साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के बैनर तले 10 जनवरी 2016 से अनवरत हर रविवार चलाई जा रही पर्यावरण जागरूकता अभियान का 381 सफ्ताह दो दर्जन सदस्यों के साथ जमुई प्रखण्ड के गारोनवादा ग्राम पहुँची जहाँ कई फलदार, और लकड़ी का पौधा पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता अभियान के साथ धरती को सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीणों के साथ सदस्यों द्वारा अपना विचार साझा किया गया। यात्रा का नेतृत्व करते हुए धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मनुष्य ने खुद, धरती पर जीवन को संकट में डाल दिया है। जिससे उत्पन्न हुई अनुकूल वातावरण की कमी के कारण कई जीव जंतु पूरी तरह से विलुप्त हो गए हैं। कई प्रकार के प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और अन्य पर्यावरणीय मुद्दों की दर दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए सभी गलत प्रचलनों को रोकना बहुत आवश्यक है। सदस्य कुंदन सिन्हा ने बताया कि युवाओं में पृथ्वी बचाओ से संबंधित जागरुकता को बढ़ावा देने के संदर्भ में उनके अध्ययन में यह विषय शामिल करना चाहिए। उन्हें पर्यावरण के बारे में जागरुकता लाने के लिए स्कूल या कॉलेजों में आयोजित वृक्षारोपण करने, समूह चर्चा, निबंध लेखन, वाद-विवाद, बैनर बनाने, नारे लिखने, निर्धारित विषय पर आधारित नाट्य प्रदर्शन आदि में भाग लेना चाहिए। सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि हमारे चारों ओर फैला प्रदूषण व गंदगी किस प्रकार हमारी पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में हमारी पृथ्वी दिन प्रति दिन नष्ट होती जा रही है और हमारे जीवन पर इसका खतरा मंडरा रहा है। यदि हमें अपनी पृथ्वी व जीवन को बचाना है तो अपने जीवन में कम से कम 5 पौध अवश्य लगाना होगा।
इस अवसर पर राहुल सिंह, पंकज कुमार, विवेक कुमार शैलेश भारद्वाज, राकेश कुमार, धीरज कुमार सिंह, बंटी कुमार, कुंदन सिन्हा, बमबम कुमार, के0पी0 शौर्य, यश राज, मनेश कुमार, सागर कुमार सहित ग्रामीण अरुणेश मिश्रा, ललित कुमार मिश्रा, शुभम, मालिया, राजा कुमार, मनीष कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्तिथ थे।
0 Response to "सभी लोगों को पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। विवेक कुमार"
Post a Comment