
देश मे साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले को इंकलाब से दिया जायेगा बाब-बाबू साहब
Wednesday
Comment
11 से 14 अप्रैल तक पूरे बिहार मे उन्माद उत्पात की घटनाओं और शिक्षा के ऐतिहासिक केंद्र पर सुनियोजित हमले के खिलाफ सद्भावना एकजुटता अभियान के तहत आज भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह,बासुदेव रॉय, और जयराम तुरी के नेतृत्व में जमुई स्टेडियम मैदान से कचहरी, चौक महराजगंज, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए अम्बेडकर चौक पर सभा मे तब्दीली हो गया सभा को सम्बोधित करते हुए माले के युबा नेता बाबू साहब सिंह कहा कि भाजपा के बिहार सहित सम्पूर्ण देश का जो सामाजिक सौहार्द्र गंगा जमुना तहजीब है उसे नष्ट कर राज्य सहित देश साम्प्रदायिक उन्माद फैला रही जिसका उदाहरण बीते रामनवमी के पवित्र पर्व में देखने को मिला की किस तरह भाजपाई समथकों के द्वारा संगठित रूप से बिहारशरीफ में मुस्लिम समुदाय की न केवल दुकानें लूटी और जलाई गईं,
बल्कि ऐतिहासिक अजीजिया मदरसा और पुस्तकालय को जलाकर 4500 से ज्यादा मुस्लिम धर्मग्रंथ और किताबें जलकर नष्ट हो गए. बस्तानिया से लेकर फ़ाज़िल तक की डिग्री जलकर राख हो गई. हजारों छात्रों का भविष्य पल भर में खत्म हो गया. कंप्यूटर व फर्निचर पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गए. यह वह मदरसा है; जहां क़ुरान, हदीस, फ़िक़ह के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, अरबी, गणित, भूगोल आदि की भी पढ़ाई होती है. जहां 500 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ा करते हैं. यह देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब, अल्संख्यकों की पहचान और शिक्षा के केंद्र पर सचेत फासिस्ट हमला है. मोदी सरकार ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है, लेकिन उसकी विध्वंसक विचारधारा सबसे पहले शैक्षणिक केंद्रों को ही निशाना बनाती है आगे उन्होंने कहा कि आज हम महात्मा ज्योतिबा फुले को याद करते है वे कहते थे आजादी समानता मानवता आर्थिक न्याय शोषण रहित मूल्यों और भाई चारे पर आधारित सामाजिक व्यवस्था का निर्माण करना है तो शोषक समाज को उखाड़ फेंकना होगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिएमहिंद्र यादव,मोहम्द हैदर, ब्रमदेव ठाकुर,सतेंद्र पासवान,सुभाष सिंह,राजकिशोर यादव,जितेंद्र मंडल, राजकुमार यादव, शालीग्राम पांडये,चुनुवती देवी,गीता देवी,धर्मेंद्र माझी सूरज माझी,लालू मांझी जगदीश माझी,नूनवती देवी जया देवी,सुनरवा देवी,कुंती देवी पार्वती देवी अर्जुन माझी बजरंगी रामलाल,मंटू माझी
0 Response to "देश मे साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले को इंकलाब से दिया जायेगा बाब-बाबू साहब"
Post a Comment