
इडपै गांव का किया गया निरीक्षण
Sunday
Comment
रविवार को जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत इडपै गांव पहुंचे जमुई के डीडीसी एवं वीडियो ,बताते चलें कि स्वच्छता कार्य का जायजा लेने के लिए इडपै गांव के लोगों से मुलाकात कर कार्यों का जायजा लिया गया। साथ ही घर घर का कचरा का नियमित उठाओ और आगे भी यह चलता रहे , इस लिए सरकार के द्वारा ₹30 प्रति महीना के दर से शुल्क की वसूली भी की जानी है साथ ही सरकार के द्वारा ग्रामीणों से ₹30 प्रति परिवार,₹90 व्यावसायिक प्रतिष्ठान और विद्यालय से ₹60 निर्धारित किया गया है, इन सब बातों को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया यह जागरूकता अभियान के दौरान लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए शुल्क की राशि को पंचायत सचिव को दीया इस अभियान के तहत रविवार को लगभग 50 घरो के के लोगों के द्वारा शुल्क की राशि जमा किया गया, राशि को जमा करने के द्वारा कुछ जगरूप लोगो के द्वारा पूरे एक साल का राशि को भी जमा कर दिया गया , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत के मुखिया संतोष यादव, अमित कुमार, प्रकाश पंडित, संजय यादव, मुखिया तुना यादव, अनीता देवी दयावंती देवी संजय सिन्हा विपिन सिन्हा सुधीर कुमार विजय यादव रविंदर यादव सुनील ताप्ती सहित अन्य लोग मौजूद थे
0 Response to "इडपै गांव का किया गया निरीक्षण"
Post a Comment