
हथियार से लैस होकर लूटपाट करने के फिराक में थे अपराधी पुलिस ने 10 अपराधियों को पकड़ा
Sunday
Comment
शनिवार गुप्त सूचना के आधार पर अमॉव ग्राम के राहुल कुमार के दलान पर कुछ अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर लूट की योजना बना रहें है। उक्त सूचना पर छापामारी के क्रम में 10 अपराधियों को पकड़ा गया। पूछ ताछ एवं तलाशी के क्रम में 04 देशी कट्टा, 01 एयरगन, 05 जिन्दा कारतूस, 04 मोटरसाइकिल एवं 07 मोबाइल को जप्त किया गया। इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या-114/23, दिनांक 01.04.2023 धारा-399/402/413/414 भा० द०वि० एवं 25 ( 1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों का पहचान
1. राहुल कुमार, पिता अशोक प्रसाद, सा०-अमॉव, थाना-बनियापुर, जिला- सारण। 2. विकास कुमार, पिता- नागेन्द्र राय, सा०- प्यारेपुर, थाना- बनियापुर, जिला- सारण । 3. प्रेम बाबू कुमार, पिता- हिरालाल राय, सा० - चतुर्भुज छपरा थाना-बनियापुर, जिला- सारण। 4. दानिश अहमद, पिता मो0 निसार सा०+थाना बनियापुर, जिला- सारण। 5. अंकित कुमार शर्मा, पिता-अक्षयवर शर्मा, सा०-अमाँव थाना-बनियापुर, जिला- सारण।6. धनु बाबू पिता- फिरोज अली, सा०-प्यारेपुर थाना-बनियापुर, जिला- सारण । 7. चिकु कुमार राय, पिता-तेरस राय, सा०- डाढीबाडी, थाना-बनियापुर, जिला- सारण । 8. बसंत कुमार, पिता- सुरेन्द्र महतो, सा०- सरैया, थाना-बनियापुर, जिला- सारण। 9. चंदन कुमार, पिता- श्रवण कुमार महतो, सा०- सरैया, थाना-बनियापुर, जिला- सारण। 10. गौरव कुमार, पिता रविन्द्र प्रसाद महतो, सा०+थाना दिघवार, जिला- सारण। वही छापेमारी के दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० गुलाम मुर्तजा, स०अ०नि० विजय साह, बनियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे
0 Response to "हथियार से लैस होकर लूटपाट करने के फिराक में थे अपराधी पुलिस ने 10 अपराधियों को पकड़ा"
Post a Comment