
ब्राउन शुगर के साथ दो व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
Tuesday
Comment
पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है,छापेमारी अभियान के दौरान पूर्णिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।पूर्णिया ज़िले के के0 हाट थाना अंतर्गत 10.55 ग्राम स्मैक(Brown Sugar)के साथ दो (02)व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है बताते चलें कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर प्राप्त हुआ कि शिक्षा कॉलोनी बृजेश नगर के स्थित एक खंडहर में कुछ संदिग्ध लोग जमा हुए हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष के0हाट एवं थानाध्यक्ष मधुबनी टी ओ पी एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से कृत्रिम लाइट का सहारा लेकर चिन्हित स्थान पर पहुंचे। उक्त खंडहर का पुलिस के द्वारा घेराबंदी किया तो कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे,उपस्थित पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पकड़ा । पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने के पर व्यक्ति के पास से 1.स्मैक(ब्राउन शुगर)-10.55 ग्राम, 2.मोबाईल-04, 3.कुल रुपया-61,000 बरामद किया गया। वही व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद विधि-सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुये सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "ब्राउन शुगर के साथ दो व्यक्ति हुआ गिरफ्तार"
Post a Comment