
साला को चाकू मार कर किया घायल गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती।
Sunday
Comment
रविवार को जमुई नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज चौक पति पत्नी और साले के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान जीजा ने अपने साले को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों बीज बचाओ करते हुए पुलिस को सूचना दी गई, सूचना के बाद 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, वही घायल की पहचान पंकज कुमार यादव 28 वर्ष लखीसराय जिले के कुंदर इलाके के रूप मैं हुआ है।वही जीजा त्रिपुरारी कुमार पिता राधे यादव सदर थाना क्षेत्र के बुकार गांव के रूप में हुए है। घटना के बारे में पंकज कुमार ने बताया कि आज मां और पत्नी के साथ जमुई डॉक्टर के पास आए थे इसी दौरान मेरी दोनों बहन से मुलाकात हो गए वहीं पर मेरा जीजा किसी से फोन पर बात कर रहा था।
अचानक आकर गाली गलौज करने लगा मेरे दीदी बोली अब तुम लोग जाओ। तभी मेरे जीजा दौड़कर आए और चाकू निकालकर हमला कर दिया चाकू युवक के सिर पर लगी है। इस घटना के बाद जीजा त्रिपुरारी कुमार भागने लगा जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी कर दी। तभी 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। पत्नी देवी ने आरोप लगाया कि 5 साल शादी का हो गया है 2 बच्चे भी हैं हमेशा मेरे पति त्रिपुरारी के द्वारा मारपीट किया जाता है नीतू देवी अभी अपने मायके में थी पति उसे अपने घर ले जाना चाहता था इसी बात को लेकर दोनों में झड़प हो गई और मेरे पति ने मेरे भाई पर चाकू चला दिया है। 112 नंबर की पुलिस सुभाष कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि महाराजगंज चौक के पास चाकूबाजी की घटना घटी है। घटना में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद महाराजगंज चौक पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
0 Response to "साला को चाकू मार कर किया घायल गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती।"
Post a Comment