-->
पटना से अपहृत युवक को जमुई पुलिस ने किया बरामद

पटना से अपहृत युवक को जमुई पुलिस ने किया बरामद



गुरुवार को पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र से एक युवक को अपहरण कर लिया गया। बताते चलें पटना के  मीठापुर इलाके  से 29 साल के किसन कुमार पिता सुरेंद्र कुमार शर्मा जो मुंगेर जिले के चंडिका स्थान के रहने वाले है,किशन कुमार का अपहरण बिहार के अलग अलग जिले के सात लडको के द्वारा कर लिया गया था। वही युवक के अपहरण मामले में परिवार वालों से 10 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी,युवक के अपहरण के बाद पटना एसपी को  मोबाइल लोकेशन से अपहरणकर्ता को  जमुई  के लक्ष्मीपुर में होने का सूचना मिला।सूचना मिलते  ही पटना एसपी ने जमुई एसपी को मामले की जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही जमुई एसपी शोर्य सुमन ने लक्ष्मीपुर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए त्वरित करवाई करते हुए अपहृत युवक सहित 7 अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। सभी अपहरणकर्ता की पहचान अमित कुमार ,अजय कुमार मंडल जमुई के गरसंडा चानन,सतीश कुमार पिता सुबोध मंडल चुनारानबीघा,प्रीतम कुमार महेश कुमार खरगपुर मुंगेर,अनुभव कुमार कृष्णदेव ताती महुआगड़ लक्ष्मीपुर जमुई,नरेश कुमार, धीरेंद्र यादव बुकार जमुई और नीतीश कुमार (अमन का ड्राइवर) और अमन कुमार  वर्ष जमुई के खैरमा और धर्मेंद्र यादव अरवल जिला पटना के रूप में हुए  है। मामले की जानकारी देते  हुए जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया की पटना से एक युवक का अपहरण उनके साथियों के द्वारा कर लिया गया था।इस मामले में पटना के रूपसपुर रहना में एफआईआर दर्ज किया गया था। एफआईआरदर्ज होने के बाद पटना पुलिस के द्वारा मामले की जानकारी जमुई पुलिस अधिक्षक को दिया। सूचना मिलते ही जमुई पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए अपहृत युवक सहित 7 अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।एसडीपीओ ने बताया की मामला पैसे की लेनदेन का था। अपहरणकर्ता ने 10 लाख रुपए की मांग की थी। आगे इस मामले की पुलिस और भी जानकारी प्राप्त कर रही है।


0 Response to "पटना से अपहृत युवक को जमुई पुलिस ने किया बरामद"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article