
मिनीगन फैक्ट्री का किया गया उदभेदन
Tuesday
Comment
मंगलवार को बिहार STF, बांका पुलिस एवं पश्चिम बंगाल पुलिस कीे संयुक्त टीम के द्वारा बांका जिला के शम्भूगंज थाना क्षेत्र से मिनीगन फैक्ट्री का किया गया उदभेदन। उदभेदन के दौरान 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान (1) मो0 अफरोज, (2) मो0 फजल (3)नबीउल्लाह उर्फ नब्बू (4) मो0 सखी (5) मंजू साह, तेलुगु में बनी है, छापेमारी के दौरान 7.65 एम.एम. देशी पिस्टल-01, अर्धनिर्मित पिस्टल-11, 7.65 एम.एम. का जिन्दा कारतूस-09 एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार।
0 Response to "मिनीगन फैक्ट्री का किया गया उदभेदन"
Post a Comment