-->
प्यार में हुआ असफल तो किया आत्महत्या सुसाइड नोट पर लिखा मैं मम्मी के पास जा रहा हूं।

प्यार में हुआ असफल तो किया आत्महत्या सुसाइड नोट पर लिखा मैं मम्मी के पास जा रहा हूं।



 जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के सोनो बाजार के अभिमन्यु मिश्रा के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार मिश्रा अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया घटना शनिवार रात्रि की है , पंकज मिश्रा अपने सुसाइट नोट में युवक ने लिखा है कि पापा मुझे माफ कर देना मैं सुसाइड कर रहा हूं।यह नोट आप पुलिस को दिखा दीजिएगा। युवक ने लिखा कि ना मैं घर का अच्छा बेटा बन पाया, ना भाई,ना पोता ना भतीजा ना ही पायल का पति। सुसाइट नोट में पायल का जिक्र करते हुए युवक ने लिखा कि मैं पायल से बहुत प्यार करता हूं और उसके बिना नहीं जी सकता हूं। दो महीने कैसे गुजारा यह दर्द मैं ही जानता हूं। मैं मम्मी के पास जा रहा हूं। मेरी मौत की खबर पायल तक जरुर पहुंचा देना।

  युवक ने अपने पापा के बारे में सुसाइड नोट पर लिखा कि आप शराब पीना कम कर दीजिएगा। जिससे सारा परिवार सुधर जाएगा। मैं अगर किसी का दिल दुखाया हो तो मुझे माफ कर देना। मेरी आत्मा की शांति के लिए दुआ करना अलविदा। वही मृतक युवक के दादा ने बताया कि मेरे पोते का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग था जिसके कारण वह टेंशन में रहता था।इसी कारण वह आत्महत्या कर लिया। इस मामले में झाझा डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सोनो बाजार में एक लड़का ने आत्महत्या कर लिया है और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें एक लड़की से प्रेम प्रसंग के बारे में बताया गया है। युवक प्रेम प्रसंग में असफल होने पर सुसाइड कर लिया है।वहीं डीएसपी ने यह भी बताया कि मैट्रिक फेल होने की बात सामने आ रही है,पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


0 Response to "प्यार में हुआ असफल तो किया आत्महत्या सुसाइड नोट पर लिखा मैं मम्मी के पास जा रहा हूं।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article