-->
डॉ के रूप मैं जल्लाद है अमित आनंद। भाकपा माले

डॉ के रूप मैं जल्लाद है अमित आनंद। भाकपा माले



भाकपा माले प्रखंड कमिटि खैरा ने आज भाकपा माले नेता रमेश यादव के नेतृत्व में स्टेडियम मैदान से निकल कर जमुई कचहरी चौक पर भ्रष्ट और चरित्रहीन डॉ अमित आनंद का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता जयराम तुरी ने कहा दिनांक 8 मार्च को खैरा थाना अंतर्गत माँगोबन्दर कोसमन मुसहरी में दर्जनों की संख्या असामाजिक तत्वों के द्वारा शाम लगभग 4:00 रवि मांझी के घर पर हमला कर रवि माझी सहित परिवार के अन्य लोगो को भी जख्मी कर दिया और रात भर उसे घर से निकलने तक नही दिया गया, वही मामले की जानकारी देने के लिए वह थाना छुपते हुए दिनांक 09 9 मार्च को हमलवर गिरोह के खिलाफ खैरा थाना में आवेदन देते है लेकिन उन पर चार दिन बाद दिनाक 13-03-23 को 112/23 मुकदमा दर्ज होता है हमलावरों को गिरफ्तार नही कर 13-03-2023 को ही एक झठे ओर मनगढ़ंत मुकदमा 113/23 के तहत उल्टे रवि माझी को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है और अब कोर्ट द्वारा बार बार जख्म प्रतिवेदन की मांग करने के बाद डॉ अमित आनंद प्रतिवेदन नही दिया और उल्टे रवि माझी की पत्नी पिंकी देवी और उनके बूढ़ा पिता शंकर माझी के साथ गाली गलौज और महिला के साथ बदसलूकी करते हुये यह बात कहना कि तुम हमलावरों से समझौता करो नही तो जख्म प्रतिवेदन के अभाव में तेरे पति को जेल में सड़ा कर मरने की। बात करना डॉ को किसी जल्लाद से कम नही कहा जा सकता है,वही भाकपा माले प्रखंड खैरा के प्रखंड सचिव बासुदेव रॉय ने कहा कि हमलबरो की अबिलम्ब गिरफ्तारी नही हुई और जख्म प्रतिवेदन नही देने वाले और महिला से बदसलूकी करने वाला डॉ अमित आनंद पर मुकदमा दर्ज नही किया गया तो आने वाले दिनों में भाकपा माले सड़क से सदन तक आंदोलन को तेज करेगा मौके पर पीड़ित महिला पिंकी देवी,शंकर माझी,धनेश्वर मांझी, भैरो मांझी

0 Response to "डॉ के रूप मैं जल्लाद है अमित आनंद। भाकपा माले"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article