-->
कोर्ट जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला, घटनास्थल पर ही युवक की मौत

कोर्ट जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला, घटनास्थल पर ही युवक की मौत



जमुई में सड़क किनारे चाय पीने जा रहे एक युवक को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद जब युवक सड़क पर गिरा तो ट्रैक्टर भागने के क्रम में ट्रैक्टर चालक ने युवक को कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। बता दे जमुई में रोड हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा जहां ट्रक एवं ट्रैक्टर के तेज रफ्तार में के द्वारा लगातार कोई ना कोई घटना घट रही है वही मृतक की पहचान बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार सुमन, पिता डोमन साह के रूप में हुई है। वर्तमान में मृतक झारखंड के देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के बलिया चौकी में रहता था। मृतक बुधवार सुबह किसी काम से जमुई न्यायालय जा रहा था, इसी क्रम में यह खैरा थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय खैरा के समीप यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से जमुई जा रहा था। जब वह खैरा मध्य मिद्यालय के समीप पहुंचा तब उसने चाय पीने के लिए अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी, इसके बाद वह गाड़ी से उतर कर चाय की दुकान पर जा रहा था. इसी क्रम में पीछे की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद मनोज सड़क पर गिर गया, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने उसपर वाहन चढ़ा दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो के भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना खैरा थाना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है।

0 Response to "कोर्ट जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला, घटनास्थल पर ही युवक की मौत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article