
पुलिस की बड़ी कार्रवाई नक्सली वारदत में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार
Monday
Comment
वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा नक्सलियों से संबंधित कांडों में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के साथ थानाध्यक्ष छकरबंधा एस०टी०एफ० तथा सी०आर०पी०एफ० के साथ संयुक्त टीम का गठन कर नक्सलियों के साथ पुलिस मुठभेड से संबंधित इस कांड में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया तथा इस दल को कांड में फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर गया पुलिस की टीम द्वारा एस०टी०एफ० एवं सी०आर०पी०एफ) की मदद से इस कार्ड में फरार नक्सली बदन मुईयाँ, पिता-नगीना भुईयाँ, सा०-तरचुआ, थाना- छकरबंधा, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त दो अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गंभीर कांडो में वांछित / फरार अपराधकर्मियों तथा नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान जारी है। बताते चलें दिनांक 20.04.2018 को गया पुलिस को जानकारी मिली की जिलान्तर्गत ग्राम पंचरूखिया में माओवादियों का एक जत्था देखा गया है, और ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सक्त सूचना के आधार पर गया पुलिस तथा CRPF द्वारा माओवादियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतू अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के कम में पलिस एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ जिसमें नक्सलियों को जान बचा कर भागना पड़ा परंतु पुलिस के द्वारा घटनास्थल से 315 बोर का सिंगल बैरल रायफल -1, (फैक्ट्री मेड)- 1. जिन्दा कारतुरा- 20 एवं नक्सली क्रियाकलापों में उपयोग की जाने वाली अन्य कई महत्वपूर्ण वस्तुए बरामद की गई। इस संबंध में छकरबंधा थाना कहि सं०-03/18 दिनांक--21.04.19, धारा 147/148/149/353 भा०द०वि० एवं 25 (1बी) ए 36/ 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल० अक्ट दर्ज किया गया था।
0 Response to "पुलिस की बड़ी कार्रवाई नक्सली वारदत में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार"
Post a Comment