
पांच बालू माफियाओं को किया गया गिरफ्तार।
Sunday
Comment
STF को मिली बड़ी सफलता बताते चलें कि पटना पुलिस की संयुक्त छापामारी में बिहटा थाना कांड सं0 999 /22 के अभियुक्त बालू माफिया अमरेन्द्र कुमार उर्फ टुनटुन सिपाही सा० नयाटोला थाना मनेर, जिला पटना को उसके अन्य 4 सहयोगियों के साथ 1 रेगुलर रायफल एवं 32 जिंदा कारतूस तथा अन्य समानों के साथ पटना जिलान्तर्गत बिहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
वहीं गिरफ्तार बालू माफिया की पहचान अमरेन्द्र कुमार उर्फ टुनटुन सिपाही सा० नयाटोला थाना मनेर, जिला पटना, निरंजन कुमार सा० बरदा, थाना रानीतलाब, जिला पटना,राजेश कुमार सा० अमनाबाद, थाना बिहटा, जिला पटना,अक्षय कुमार सा० खासपुर,थाना मनेर, जिला पटना,विनीत कुमार सा० घोताप, थाना बिहटा, जिला पटना। बरामदगी 30.06 बोर का रेगुलर रायफल - 01, 30.06 बोर का जिंदा कारतुस - 32, नगद - 1,10,360 रूपया, बोलेरो गाड़ी - 01, बुलेट मोटरसाईकिल - 01, सोना का चैन - 02,मोबाईल - 04 को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है
0 Response to "पांच बालू माफियाओं को किया गया गिरफ्तार।"
Post a Comment