
वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गया गिरफ्तार
Thursday
Comment
अरवल पुलिस गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कासिम के निर्देशानुसार कलेर थानाध्यक्ष संजीत सिंह के नेतृत्व में कलेर याना सशस्त्र बल के सहयोग से एन एच 139 पर कलेर बाजार स्थित दक्षिण पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच के क्रम में दाउदनगर के तरफ से आ रही एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं० UP11AT2655 को रोका गया। उक्त वाहन के जांच के क्रम में देखा गया तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा हुआ पाया गया।
शराब लोडेड ट्रक एवं चालक, सह-चालक को थाना पर लाया गया एवं विधिवत तलाशी ली गयी तो इसमें कुल 1635 लीटर अंग्रेजी शराब है। जिसमें 180 ml का 125 कार्टून, 375 ml का 50 कार्टून 750 ml का 140 बोतल है।
जिसमें 1080 ली0 Night blue, 450 ली0 Royal glander, 105 ली० officer choice blue ब्राण्ड हैं। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-43/2023, दिनांक- 23.03.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है। वही गिरफ्तार अभियुक्त चालक केबल सिंह, उम्र करीब 40 वर्ष, पे० करनैल सिंह सा० बाबा जीवन सिंह नगर थाना ताजपुर रोड, जिला लुधियाना (पंजाब) सह-चालक छविराम सिंह, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता- सोमवीर सिंह, सा०-दौला का नगला, याला अनुपशहर, जिला-बुलंदशहर (उत्तरप्रदेश) गिरफ्तार चालक एवं सह चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
0 Response to "वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गया गिरफ्तार"
Post a Comment